Move to Jagran APP

सीपयू के रोकने पर भी नहीं रुकी रईसजादे की तेज रफ्तार कार, तीन वाहनों को मारी टक्कर

तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। जिसके बाद भीड़ ने आरोपित युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 23 Apr 2019 05:53 PM (IST)
Hero Image
सीपयू के रोकने पर भी नहीं रुकी रईसजादे की तेज रफ्तार कार, तीन वाहनों को मारी टक्कर
देहरादून, जेएनएन। फव्वारा चौक से जोगीवाला की ओर जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार को सीपीयू ने रोकने की कोशिश की तो उसने रफ्तार और बढ़ा दी। पुलिस से बच कर भागने की कोशिश में उसने दो कार व एक टेंपो को टक्कर मार दी, लेकिन जोगीवाला पर जाम लगे होने के कारण उसे रुकना पड़ा। यहां पहुंचे कार सवार लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाया और थाने ले आई। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि युवक को हिरासत में रखा गया है। 

दरअसल, देर शाम सीपीयू फव्वारा चौक के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक लग्जरी कार से एक युवक तेज रफ्तार से शहर की ओर से आता दिखा। सीपीयू ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने और रफ्तार और तेज कर भागने लगा। इस दौरान उसने आगे चल रही दो कारों को टक्कर मार दी। जिन कारों को टक्कर मारी, वह भी उसका पीछा करने लगे। तब तक वह रिस्पना पुल पार कर जोगीवाला तक पहुंच गया। 

यहां उसने एक टेंपो को टक्कर मार दी और भागने की कोशिश की। लेकिन जाम होने के कारण उसे रुकना पड़ा। तभी पीछे से दोनों कार सवार भी वहां पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ उसे कार से उतार कर पीटने लगे। तभी सीपीयू भी वहां पहुंच गई और युवक को किसी तरह गुस्साए लोगों के चंगुल से छुड़ाया। एसपी सिटी ने बताया कि युवक की पहचान सौरभ पाल निवासी चांदमारी डोईवाला के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

सीपीयू की कार्रवाई पर हंगामा 

सोमवार देर शाम घंटाघर पर सीपीयू ने बाइक सवार एक युवक को शराब के नशे में पकड़ लिया। इसके बाद युवक सीपीयू से ही उलझ गया और अपने कई परिचितों को बुला लिया। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में सीपीयू ने युवक का चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: वन बीट अधिकारी को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने का प्रयास

यह भी पढ़ें: रुड़की, हरिद्वार समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

यह भी पढ़ें: कमेटी के पैसों को लेकर दो लोगों में मारपीट, पुलिस को तहरीर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।