Move to Jagran APP

टीवी तेज आवाज में चलाने को लेकर हुई लड़ाई, चाकू घोंपकर मार डाला; छोटा भाई गिरफ्तार

देहरादून में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। दोनों भाइयों के बीच तेज आवाज में टीवी चलाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई के सीने में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

By Soban singh Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:58 PM (IST)
Hero Image
आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। दोनों भाइयों में तेज आवाज में टीवी चलाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। दोनों ने शराब पी रखी थी। आरोपी छोटे भाई ने खुद ही पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। आस पास के लोग पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना कैंट कोतवाली क्षेत्र के पंडितवाड़ी की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैंट) नीरज सेमवाल ने बताया कि कैंट क्षेत्र निवासी लक्ष्मण मांझी ने तहरीर दी कि पंडितवाड़ी गजियावाला में उनकी ससुराल है। जहां उनकी सास बनारसी देवी और उनके दो साले विजय कुमार व नीरज कुमार रहते हैं। रविवार देर रात उन्हें फोन आया कि विजय और नीरज का आपस में झगड़ा हो गया है, जिसमें विजय कुमार घर में लहूलुहान पड़ा हुआ है। विजय बड़ा भाई है, जबकि नीरज छोटा।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना पर लक्ष्मण मांझी अपनी पत्नी के साथ ससुराल पहुंचे तो विजय खून से लथपथ स्थिति में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। एंबुलेंस से वह विजय कुमार को उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसकी म़ृत्यु हो गई। जीजा की तहरीर पर कैंट पुलिस ने आरोपित नीरज कुमार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजन आरोपित नीरज कुमार को पकड़कर खुद ही पुलिस के पास पहुंचे। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें- देहरादून में 10 साल की बच्ची से अधेड़ ने किया गलत काम, आरोपी गिरफ्तार

तेज आवाज में टीवी चलाने को लेकर हुआ था विवाद

आरोपित नीरज ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात तक बड़े भाई विजय के साथ बैठकर घर में ही शराब पी रहा था। उनकी माता बनारसी देवी उनके जीजा के घर गई हुई थीं। शराब पीने के बाद विजय ने तेज आवाज में टीवी चला दिया। नीरज ने बड़े भाई विजय को बार-बार टीवी बंद करने को कहा गया, लेकिन उसने टीवी बंद नहीं किया। इसी मामूली बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर नीरज ने पास पड़े चाकू से विजय के सीने में वार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर बेड पर गिर गया। घटना के बाद उसने खुद फोन से जीजा व पड़ोसियों को घटना की जानकारी देकर घर बुला लिया।

नीरज अविवाहित, विजय की पत्नी रहती है अलग

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई मजदूरी करते थे। विजय शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी अलग रहती है। वहीं, आरोपित नीरज अभी अविवाहित है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- देहरादून में हड़ताल पर उपनल कर्मचारी: कामकाज ठप रहा, ऑपरेशन टले; जानें क्या है उनकी मांग?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।