Move to Jagran APP

19 साल के युवक ने घर में फांसी लगाई, पिता की इस हरकत से था दुखी, ग्राम प्रधान के पति पर FIR

कुंजा गांव में 19 साल के युवक ने घर में ही फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि युवक अपने पिता की चोरी की हरकतों से परेशान था।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 27 Apr 2020 04:50 PM (IST)
Hero Image
19 साल के युवक ने घर में फांसी लगाई, पिता की इस हरकत से था दुखी, ग्राम प्रधान के पति पर FIR
विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के कुंजा गांव में 19 साल के युवक ने घर में ही फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि युवक अपने पिता की चोरी की हरकतों से परेशान था। चोरी के मामले में पिता को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी, पीछे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से ग्राम प्रधान के पति पर धमकाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात रहा। रविवार को पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को अपनी मौजूदगी में सुपुर्दे खाक कराया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल अब भी तैनात है।

बता दें कि 24 अप्रैल को रेखा पत्नी कुंजा गांव निवासी रवि ने कुल्हाल चौकी में तहरीर दी थी कि शकील ने उसके घर से उसका और उसके पति का मोबाइल फोन गायब कर दिया है। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया और शनिवार की शाम कुल्हाल चौकी की पुलिस शकील को पूछताछ के लिए चौकी ले आई। वहीं, शनिवार की देर शाम शकील के 19 वर्षीय पुत्र शोएब ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ममाले में रियासत निवासी कुंजा ने दी तहरीर में कहा कि शनिवार को मोबाइल चोरी मामले में पुलिस उसके भाई शकील को पुलिस चौकी लेकर गई। उसने आरोप लगाया कि कुंजा ग्राम प्रधान नेहा शर्मा के पति अमित ने शकील की पत्नी और भतीजे शोएब को धमकी दी कि शकील को उसने अंदर करा दिया है और तुम्हें भी जेल भिजवा दूंगा, जिससे उसका भतीजा शोएब ने मानसिक तनाव था।

वसंत विहार में सिगरेट बेचते दो गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान सिगरेट बेचने पर वसंत विहार पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि आशीर्वाद एन्क्लेव क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर दुकान खोलकर प्रतिबंधित सिगरेट बेचने पर व्यापारी आशु गुप्ता निवासी शिव विहार महारानी बाग और राज कापड़ी निवासी आशीर्वाद एन्क्लेव को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: टीवी के रिमोट के लिए छोटे भाई से विवाद पर किशोर, तो पत्नी से झगड़े पर एक शख्स ने लगाई फांसी

शराब तस्करी में एक गिरफ्तार

वसंत विहार थाना पुलिस ने शराब तस्करी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि राजीव कॉलोनी मोड़ पर एक व्यक्ति को थैले में कुछ सामान ले जाते हुए देखा। तलाशी लेने पर थैले के अंदर से 48 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। आरोपित की पहचान सूरज कुमार निवासी राजीव कॉलोनी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के पिता ने गोली मारकर आत्महत्या की, पत्नी गई थी गेहूं काटने nainital news 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।