आयुष कॉलेज संचालकों का युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी के विरोध में छात्र काफी दिनों से आंदोलनरत हैं। छात्रों के समर्थन में कांग्रेसियों ने निजी आयुष कॉलेज संचालकों को पुतला दहन कर विरोध जताया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 03 Nov 2019 01:03 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी के विरोध में छात्र काफी दिनों से आंदोलनरत हैं। शनिवार को आंदोलनरत छात्रों के समर्थन में कांग्रेसियों ने एस्लेहॉल चौक पर निजी आयुष कॉलेज संचालकों को पुतला दहन कर विरोध जताया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि निजी आयुष कॉलेज संचालक छात्रों को बढ़ी हुई फीस देने का दबाव बना रहे हैं, जबकि यह सीधी कोर्ट की अवहेलना है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकांश निजी आयुष कॉलेज भाजपा सरकार के मंत्रियों व उनके समर्थकों के हैं इसलिए सरकार भी चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छात्रों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी छात्रों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी। अगर अब भी सरकार नहीं चेती तो कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री व विधानसभा का घेराव कर जेल भरो आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे। पुतला फूंकने वालों में प्रदेश महामंत्री संदीप चमोली, सुमित खन्ना, शिवम ध्यानी, गौतम सोनकर, विशाल कुमार, प्रियांशु, आर्यन सेमवाल आदि शामिल थे।
प्राथमिक शिक्षक संघ का आयुष छात्रों को समर्थन
निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों की ओर से बढ़ाए गए शुल्क के विरोध में छात्रों के आंदोलन को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने समर्थन दिया है। वहीं दूसरी ओर छात्रों ने भाजपा महानगर अध्यक्ष का घेराव कर अपनी मांगे रखीं। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर आंदोलन को गति दी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने कहा कि आयुर्वेद के छात्रों की फीस 80 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख15 हजार करने के निर्णय को जब हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है तो फिर निजी आयुष संचालक बढ़ी हुई फीस देने का दबाव छात्रों पर क्यों बना रहे है।
यह भी पढ़ें: यहां आयुर्वेद विवि तीन साल में भी पूरी नहीं कर पाया नर्सिंग भर्ती, जानिए
यह कोर्ट की अवेहलना है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ छात्रों की न्यायोचित मांग का समर्थन करता है। संघ अपने स्तर पर उचित मंच पर छात्रों की मांग को उठाएगा। दूसरी और परेड ग्राउंड धरना स्थल से छात्र भाजपा महानगर कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने सरकार के रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जब फीस वृद्धि को निरस्त कर दिया है तो निजी आयुष कॉलेज संचालक पर सरकार लगाम क्यों नहीं कस रही है। उन्होंने कहा कि मांग पर कार्रवाई न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: आयुर्वेद छात्रों ने निकाला मार्च, निजी कॉलेज एसोसिएशन से वार्ता बेनतीजा Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।