आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने गंगा में लगाई छलांग
आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने परेशान होकर गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस व एसडीआरएफ ने युवक की गंगा में काफी तलाश की मगर, उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 23 Nov 2018 12:58 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने परेशान होकर गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस व एसडीआरएफ ने युवक की गंगा में काफी तलाश की मगर, उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
सुबह करीब दस बजे एक युवक ने साईं घाट के समीप अचानक गंगा में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी देर तक युवक गंगा के तट पर बैठा रहा। कुछ देर बाद अचानक उसने जूते उतारे और भागते हुए गंगा में छलांग लगा दी। देखते ही देखते युवक आंखों से ओझल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा में छलांग लगाने वाले युवक के संबंध में पड़ताल की। उसे पहचानने वाले कुछ लोगों की तस्दीक पर उसकी पहचान 151 गंगा नगर ऋषिकेश निवासी 32 वर्षीय विपिन पुत्र देवी सिंह के रूप में हुई।
सूचना पाकर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विपिन पूर्व में वैल्डिंग का काम करता था। उसके दो पुत्र हैं। पिछले कुछ समय से वह बेरोजगार था। विपिन पर कर्ज भी था, जिससे वह परेशान चल रहा था। संभवतया इस वजह से उसने यह कदम उठाया हो। घटना के बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ ने राफ्ट के जरिये युवक की तलाश शुरू की, मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग के चलते दून में छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशीयह भी पढ़ें: युवक ने कपड़ों में छिपे तमंचे से अचानक खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, युवक ने खाया जहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।