गृह क्लेश के चलते युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जान
गृह क्लेश के चलते थाना सहसपुर अंतर्गत फतेहपुर ग्रांट में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं रुड़की में भी एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 03 May 2019 12:28 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। गृह क्लेश के चलते थाना सहसपुर अंतर्गत फतेहपुर ग्रांट में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, रुड़की में भी एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
सहसपुर क्षेत्र के चौकी इंचार्ज धर्मावाला रणजीत खनेड़ा ने बताया कि फतेहपुर ग्रांट निवासी तीरथ (26) पुत्र कृपा राम मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। शादीशुदा तीरथ के बच्चे नहीं थे। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी से अक्सर कहासुनी होती रहती थी। जिसके चलते तनाव में गत रात तीरथ फतेहपुर ग्रांट स्थित अपने घर के पास आम के पेड़ पर साड़ी का फंदा डाला और लटक गया।
पता चलने पर परिजनों ने तीरथ को पेड़ से उतारकर लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने तीरथ को मृत घोषित कर दिया। परिजनों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।छात्र ने पंखे से लटककर दी जान
रुड़की में कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के एक छात्र ने पंखे से लटकर जान दे दी है। पुलिस का कहना है कि परिजन छात्र की मौत के बारे स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। साथ ही परिजन पोस्टमार्टम भी नहीं चाहते हैं।
गुरुवार को इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान रुड़की के एक पब्लिक स्कूल में इंटर की परीक्षा दे चुके छात्र ने घर में खुद को बंद कर लिया। इसके बाद पंखे से लटककर फांसी लगा दी। काफी देर तक परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुल सका। बाद में किसी तरह से दरवाजे को खोलकर छात्र को नीचे उतारा और उसे लेकर सिविल अस्पताल में पहुंच गए। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि छात्र के नंबर कम आए है या वह फेल हुआ है, इस बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें: नोएडा के युवक ने हरिद्वार के होटल में फांसी लगाकर दी जान
यह भी पढ़ें: होटल में पंखे से लटकती मिली युवती, नहीं मिला कोई सुसाइड नोटयह भी पढ़ें: हरिद्वार में दबिश के दौरान छत से कूदे गुजरात के प्रेमी की हुई मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।