Roorkee Steel Factory Blast: रुड़की के स्टील फैक्ट्री में धमाका, बुरी तरह झुलसे 17 मजदूर; जानें कैसे हुआ हादसा
Roorkee Steel Factory Blast मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में बुधवार की आधी रात के समय धमाका होने के कारण 17 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को सूचना दिए बगैर श्रमिकों को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Thu, 21 Sep 2023 02:41 PM (IST)
रुड़की, जागरण संवाददाता: Roorkee Steel Factory Blast: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में बुधवार की आधी रात के समय धमाका होने के कारण 17 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को सूचना दिए बगैर श्रमिकों को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुजफ्फरनगर पुलिस के सूचना पर हरकत में आई स्थानीय प्रशासन
मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar) के सूचना देने पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी मौके पर बुलाया गया है।
स्टील फैक्ट्री में धमाके से 17 कर्मचारी घायल
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में गायत्री स्टील्स (Gayatri Steel) नाम से एक फैक्ट्री संचालित हो रही है, जिसमें सरिया आदि बनाने का कार्य किया जाता है। बताया गया है कि बुधवार रात करीब 12:30 बजे फैक्ट्री (Factory) में एक तेज धमाका हुआ। इसके बाद फैक्ट्री कर्मियों में अफरातफरी मच गई। वहीं धमाके के दौरान आसपास काम कर रहे कई करीब 17 कर्मचारी घायल हो गए कर्मचारियों द्वारा मामले की जानकारी फैक्ट्री के उच्च अधिकारियों को दी गई।फैक्ट्री प्रबंधन ने घायल कर्मचारियों को मुजफ्फरनगर अस्पताल में भिजवाया
फैक्ट्री प्रबंधन (Factory Administration) ने अपनी ओर से पुलिस या स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी और घायल कर्मचारियों को भी आसपास के किसी अस्पताल में न ले जाकर सभी कर्मचारियों को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। जब इतनी बड़ी संख्या में घायल अस्पताल में पहुंचे तो मामले की जानकारी मुज्जफनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) तक पहुंची।
मंगलौर पुलिस ने फैक्ट्री पहुंचकर किया निरीक्षण
इसके बाद मुज्जफरनगर पुलिस कंट्रोल रूम (Muzaffarnagar Police Control Room) द्वारा सूचना मंगलौर पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान (CO Bahadur Singh Chauhan) पुलिस टीम के साथ और फायर ब्रिगेड की टीम (Fire Brigade Team) ने सुबह फैक्ट्री पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में होने वाली सभी घटनाओं से जुड़ीं हर पल की अपडेट पढ़ें यहांहरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि हमें सूचना मिली कि मंगलौर थाना क्षेत्र में 'गायत्री स्टील सर्विसेज' नाम की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से करीब 17 लोग घायल हो गए हैं। हमने फैक्ट्री के सेफ्टी ऑडिट (Safty Audit) के निर्देश दिए हैं और कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो एक्शन लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#WATCH | Uttarakhand | Around 17 people got injured in a boiler explosion in Haridwar
Haridwar SSP Pramendra Doval says, "We received information that about 17 people have been injured due to boiler explosion in a factory named 'Gayatri Steel Services' in Mangalore police… pic.twitter.com/6REXbKmbaT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2023
तहरीर पर अवश्य होगी कार्रवाई
इस संबध में मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी का कहना है कि मुज्जफरनगर कंट्रोल रूम (Muzaffarnagar Police Control Room) से सूचना आई थी 17 कर्मचारी घायल बताए गए हैं। सभी का उपचार चल रहा है अगर कोई तहरीर देगा तो कार्रवाई जरूर की जायेगी। रुड़की के मुंडियाकी गांव में हुए स्टील प्लांट धमाके में यूपी मुजफ्फरनगर के पुरकाजी गांव भोजाहेडी के रहने वाले छह मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।स्टील प्लांट धमाके में घायल हुए पुरकाजी के मजदूर
- समोद कुमार पुत्र किरण भगत (26 वर्ष)
- अनीत पुत्र ॠषिपाल (25 वर्ष)
- अजय पुत्र प्रमोद (22 वर्ष)
- अनुज पुत्र नरेश (22 वर्ष)
- दीपक पुत्र नरेश (18 वर्ष)
- अमित पुत्र उदयवीर (25 वर्ष)