छात्राओं ने सीखी वुड कट मेकिंग आर्ट
संवाद सहयोगी, रुड़की : श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या महाविद्यालय में शनिवार को चित्रकला विभाग की ओ
संवाद सहयोगी, रुड़की : श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या महाविद्यालय में शनिवार को चित्रकला विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को चित्रकला से जुड़ी अनेक जानकारियां दी गई। साथ ही वुड कट मेकिंग आर्ट भी सिखाई गई। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि चित्रकला एक ऐसी कला है। जिसमें कुछ लिखे और बोले बिना ही अभिव्यक्ति को दर्शाया और समझाया जा सकता है। प्राचीन काल से इस कला का महत्व चला आ रहा है। कार्यशाला की संयोजिका डॉ. अलका आर्या ने चित्रकला के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ग्राफिक प्रिंटिंग की वुड कट मै¨कग के बारे में बताया। आचार्यकुलम हरिद्वार के ललित कला विभाग के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने छात्राओं को वुड कट मै¨कग के बारे में बताते हुए उसकी आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। साथ ही इसको कैसे बनाया जाता है यह भी छात्राओं को बताया। उन्होंने बताया कि वुड कट मेकिंग में एक लड़की के बोर्ड पर खास टूल्स से आकृतियां उकेरी जाती हैं। इस दौरान उन्होंने वुड कट मेकिंग करके भी दिखाई। इस अवसर पर डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. स्वर्णलता मिश्रा, डॉ. किरन बाला, मीनाक्षी कश्यप, दीपिका, अर्चना, शैफाली, शाजमा, निधि एवं इसराना आदि मौजूद थी।