रिमांड पर लिए गए चोरी के आरोपी की निशानदेही पर 20 पाइप बरामद Haridwar News
हरिद्वार शहर में अमृत योजना के तहत डाले जा रहे पाइप चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर बमहेटा गाजियाबाद से 20 पाइप बरामद किए गए हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 03 Feb 2020 10:44 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। शहर में अमृत योजना के तहत डाले जा रहे पाइप चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर बमहेटा गाजियाबाद से 20 पाइप बरामद किए गए हैं। रिमांड खत्म होने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है।
शहर में अमृत योजना के तहत डाले जा रहे करीब 200 पाइप बीते दिसंबर में सप्तऋषि और कनखल क्षेत्र से चोरी हो गए थे। एक पाइप की कीमत करीब पांच हजार रुपये होने के चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। सप्ताह भर बाद पुलिस ने तीन आरोपितों को 136 पाइपों के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एक आरोपित दिनेश कुमार निवासी मछलीशहर जौनपुर उत्तर प्रदेश को रिमांड पर जेल से बाहर लाकर पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि उसने गाजियाबाद के बमहेटा क्षेत्र में पाइप छिपाए हुए हैं। तब एसएसआइ जगमोहन रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम उसे गाजियाबाद ले गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 20 पाइप बरामद कर लिए।
पुलिस टीम में शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआइ जगमोहन रमोला, कांस्टेबल सुनील व ललित बोहरा शामिल रहे। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि रिमांड का समय पूरा होने पर आरोपित को वापस जेल भेज दिया गया है।नलकूप से मोटर चोरी करने वाले तीन धरे
रुड़की में नलकूप से मोटर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने नलकूप की दो मोटर बरामद की है। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड पर तीन युवक चोरी की मोटर बेचने जा रहे हैं। सूचना पर एसआइ विनोद रावत ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर तीन युवकों को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: ज्वेलर्स से सोने की चेन ठगने वाला आरोपित गिरफ्तार Dehradun Newsपुलिस को इनके पास से नलकूप से चोरी की गई दो मोटर बरामद हुई। आरोपितों ने अपने नाम लोकेश, सावन और सौरभ निवासी शंकरपुरी बताया। आरोपितों ने बताया कि ये मोटर उन्होंने हरिद्वार रोड से चोरी की थी। आरोपितों ने पांच अन्य जगहों से नलकूप की मोटर चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने इन तीनों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों ने बाकी मोटर किसे बेची है, इसके बारे में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: कारोबारी के खाते से उड़ाए 1.47 लाख, सात बार में निकाली गई रकम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।