Move to Jagran APP

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 63 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता हरिद्वार विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर से सिडकु

By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 09:01 PM (IST)
Hero Image
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 63 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर से सिडकुल स्थित हैमिल्टन हाउस वेयर कंपनी में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 63 लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक प्रभारी डा. रवींद्र चौहान और डा. पंकज जैन ने किया। कहा कि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रतिमाह दो से तीन यूनिट ब्लड की जरूरत होती है। जिसकी पूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रक्तदान और नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता की ओर से किए जाने वाले रक्तदान से होती हैं। जिन्हें ब्लड बैंक की ओर से निश्शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए। शिविर में रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 79 लोगों के ब्लड ग्रुप और एचबी की जांच की गयी। शिविर में डा. त्रिभुवन बेंजवाल, प्रशांत चौहान, अभिषेक मिश्रा, महिपाल, राहुल, दिनेश चौरसिया राजू, कुमारी प्रज्ञा आदि ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक की टीम में महावीर चौहान, आशुतोष भट्ट, निम्मी राणा, राखी जितवान, दिनेश जोशी, रैना, मनोज चमोली, नवीन बिजोला, वर्णिक चौधरी, अनिल आदि ने अपना योगदान दिया।

----

संगोष्ठी में रक्तदान के बताए फायदे

हरिद्वार: इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चौधरी ने कहा कि रक्तदान को लेकर वैश्विक जागरूकता बढ़ाना ही विश्व रक्तदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य है। डा. उर्मिला पांडेय ने कहा काल लेंडस्टीनर की जयंती को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिन्होंने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज कर स्वास्थ्य विज्ञान में अपना अपार योगदान दिया। उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। डा. वर्षा कुड़ियाल, डा. आकांक्षा कैंतूरा, डा. भावना, डा. वैशाली, डा. आराधना आदि ने भी विचार रखे।

---

रक्तदान को बताया महादान

बहादराबाद: सीएचसी पर आयोजित रक्तदान शिविर में 25 से अधिक लोगों के रक्त समूह की जांच की गयी। सीएचसी प्रभारी डा सुबोध जोशी ने रक्तदान के फायदे बताए। डा. हेमंत आर्य ने रक्तदान को महादान बताया। कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान कैंसर पीड़ित मरीजों, रक्तस्त्राव विकार, एनीमिया और दूसरी खून की कमी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में मदद करता है। इससे कैंसर का खतरा कम होता है। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक रोहित, अश्विनी सैनी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।