निर्मल गंगा को जल्द शुरू होंगी 850 योजनाएं : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र सरकार 1100 किमी सडकों का निर्माण कराने जा रही है। इसके लिए विभिन्न कंपनियों से करार हो गया है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने गंगा को निर्मल बनाने के लिए दिसंबर तक केंद्र सरकार की ओर से करीब 850 योजनाओं को हर हाल में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से मेरठ हाईवे के नवीनीकरण का काम दिल्ली के कूड़े का वैज्ञानिक अनुसंधान कर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्लास्टिक की बोतलों की जगह बायो प्लास्टिक बोतलों के निर्माण पर कार्य कर रही है। बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ की ओर से इसमें हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से बायो प्लास्टिक बोतल के प्रयोग करने की घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार 12 हजार करोड़ रुपये से उत्तराखंड में 1100 किमी सडकों का निर्माण कराने जा रही है, जिसमें से 700 करोड़ रुपये के काम के लिए विभिन्न कंपनियों से करार भी कर लिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंनें कहा कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आकर इन कार्यों का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर के रास्ते पर मानसरोवर तक सड़क निर्माण का काम भी शामिल हैं।
उन्होंने राज्य में अधूरे पड़े देहरादून-दिल्ली हाईवे के दिसंबर तक पूरा हो जाने की बात भी कही, लेकिन वह हाईवे पर चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के सवाल को टाल गए।