Move to Jagran APP

आचार्य बालकृष्ण को मिला यूएनएसडीजी सम्‍मान पूरे देश के लिए गौरव की बात: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण को मिला यूएनएसडीजी सम्मान पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। विश्व में पहली बार ऐसा सम्मान किसी भारतीय को मिला है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 26 May 2019 11:50 AM (IST)
आचार्य बालकृष्ण को मिला यूएनएसडीजी सम्‍मान पूरे देश के लिए गौरव की बात: बाबा रामदेव
हरिद्वार, जेएनएन। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यूएनओ की संस्था यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल यानी (यूएनएसडीजी) द्वारा विश्व के 10 सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व अवार्ड दिए जाने पर पतंजलि योगपीठ फेज वन में आयोजित पत्रकार वार्ता में योग गुरु बाबा रामदेव ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह पुरस्कार जांबिया और जिंबाब्वे के स्वास्थ्य मंत्रियों के कर कमलों से प्राप्त हुआ।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि यह सम्मान पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। विश्व में पहली बार ऐसा सम्मान किसी भारतीय को मिला है। उन्होंने कहा कि जिनेवा में यूएनएसडीजी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य सम्मेलन के उद्घाटन में आचार्य ने विश्व की सबसे प्राचीन परंपरा योग और आयुर्वेद के प्रभाव को उसकी मूल भाषा संस्कृत में बताकर विश्व पटल पर इस भाषा को ख्याति पहुंचाई है।

उन्‍होंने कहा कि पतंजलि संस्थान द्वारा योग आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मोटापा, रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कमर दर्द आदि रोगों में 65 से अधिक देशों के करोड़ों लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही योगासन, प्राणायाम व ध्यान आदि योगिक क्रियाएं सीख कर विश्व के लाखों लोग मादक द्रव्यों के सेवन आदि दुव्यसनों व मानसिक अवसाद से मुक्त हो रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के लोगों को ढेरों  अपेक्षाएं हैं। निस्संदेह वह इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे। राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मध्यस्थता से राम मंदिर का निर्णय  कमजोर पड़ता दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट को इसमें निर्णय लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में भी सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे तभी भारत प्रभावशाली देश बन सकेगा। उन्होंने शराब बंदी और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की सरकार से अपेक्षा की। कहा कि जब इस्लामिक देशों में शराब की फैक्ट्री नहीं हो सकती तो फिर भारत में क्यों? जबकि यह ऋषि-मुनियों का देश है।

यह भी पढ़ें: बालकृष्ण दुनिया के 10 अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व अवॉर्ड से सम्मानित

यह भी पढ़ें: सीताराम येचुरी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: योग गुरु बाबा रामदेव ने किया साध्वी प्रज्ञा का बचाव, जानिए

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।