राजमिस्त्री के खाते से उड़ाए 70 हजार, एक महीने बाद चला पता
हरिद्वार जिले के भगवानपुर में राजमिस्त्री का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 70 हजार की रकम साफ कर ली गर्इ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By Edited By: Updated: Thu, 29 Nov 2018 07:01 PM (IST)
भगवानपुर, जेएनएन। राजमिस्त्री का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 70 हजार रुपये उड़ा लिए गए। राजमिस्त्री को इसका पता एक महीने बाद उसवक्त लगा जब वो बैंक में रुपये निकालने आया। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर मामले की जांच में जुट गर्इ है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेड़ी शाहजहांपुर गांव निवासी निवासी राजपाल राजमिस्त्री है। 29 अक्टूबर को वो भगवानपुर कस्बा स्थित एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकालने आया था, लेकिन उस दौरान उसके खाते से रकम नहीं निकली। यह देख एक युवक ने उसकी मदद करते हुए उसके खाते से पांच हजार रुपये की निकासी कराई थी, लेकिन इसी बीच उसने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद आरोपित ने उसके खाते से 70 हजार की रकम साफ कर दी। गुरुवार को वह बैंक में रुपये निकालने के लिए पहुंचा। उसने अपने खाते से 50 हजार रुपये निकालने के लिए निकासी फॉर्म भरा और कैशियर के पास गया। इस दौरान कैशियर ने उसे बताया कि खाते में एक भी रुपया नहीं है। ये सुन राजमिस्त्री के होश उड़ गए। जब उसने डीटेल मांगी तो पता चला कि यह रकम उसके एटीएम कार्ड से निकाली गई है। जिसके बाद उसने एटीएम कार्ड चेक किया तो वह किसी और का निकला। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस 29 अक्टूबर की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
खाते से निकाले 14 हजार रुड़की में एक फैक्ट्रीकर्मी के खाते से 14 हजार की रकम उड़ा ली गर्इ। आशंका जताई जा रही है कि एटीएम क्लोन तैयार कर खाते से रकम निकाली गई।
दरअसल, राजेंद्र नगर पनियाला रोड निवासी सुभाष कुमार पंजाब के लुधियाना में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। कुछ दिनों से वह छुट्टी पर घर आया हुआ है। बुधवार को उसके खाते से 14 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया। जिसपर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने न तो किसी को अपना एटीएम कार्ड दिया और न ही किसी को अपने एटीएम कार्ड की जानकारी दी। आशंका जताई जा रही है कि एटीएम का क्लोन तैयार करके रकम निकाली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।यह भी पढ़ें: ऊर्जा निगम के कैशियर की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर, ले उड़े डेढ़ लाख
यह भी पढ़ें: एक महिला ने किट्टी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी की
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।