पूर्व फौजी को परिवार समेत घर में जलाने की कोशिश, पड़ोसियों ने बुझाई आग
आधी रात को एक नकाबपोश ने पूर्व फौजी को परिवार समेत जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल छिड़कर उनके घर में आग लगा दी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 24 Jan 2020 06:44 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। कर्नल एनक्लेव में आधी रात को एक नकाबपोश ने पूर्व फौजी को परिवार समेत जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल छिड़कर उनके घर में आग लगा दी। पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से आग बुझाई। आगजनी में बाइक और कार जल गई। घटना के पीछे छेड़छाड़ का विरोध करना माना जा रहा है। घटना से परिवार दहशत में है।
उप्र शामली के पुरमाफी गांव निवासी नीरज सेना से स्पोर्ट्स कोच के पद से सेवानिवृत हैं। पांच साल से वह रुड़की सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के कर्नल एनक्लेव में मकान बनकर पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। नीरज से मिलने इन दिनों उनकी बहन भी आई हुई हैं। गुरुवार रात करीब दो बजे एक नकाबपोश युवक केन में पेट्रोल लेकर पहुंचा और मकान पर छिड़क दिया। इसके बाद मकान में आग लगा दी। आहट होने पर नीरज ने मकान की छत से देखा कि आंगन में खड़ी कार, बाइक में आग लग चुकी थी। देखते ही देखते आग मकान के अंदर पहुंच गई।
इसी दौरान युवक भी घर के बाहर से भागता दिखा। नीरज अपने परिवार को लेकर मकान की छत पर चढ़े और मदद के लिए चिल्लाने लगा। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर किसी तरह से काबू पाया। आग से आंगन में खड़ी कार, बाइक, दरवाजे, खिड़की, घर के पंखे समेत काफी सामान जल गया। पूर्व फौजी ने पुलिस को तहरीर दी है। आशंका जताई है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक युवक को घर के बाहर पड़ोसी की युवती से छेड़छाड़ करने से रोका था।
वह युवक उन्हें देख लेने की धमकी देकर भागा था। उन्होंने इस मामले में युवक पर शक जताया है। पूरा मामला सामने ही एक घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से युवक को चिह्नित किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर उज्जल तोमर निवासी अशोकनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की धरपकड़ की जा रही है।यह भी पढ़ें: छात्र की मौत से लोगों में आक्रोश, प्रधानाचार्य पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
बच्ची के जागने से परिवार की जान बचीपूर्व फौजी की बच्ची एक साल की है। गुरुवार देर रात तक बच्ची जाग रही थी। उसे सुलाने के चक्कर में नीरज और उनकी पत्नी भी जाग रहे थे। आरोपित ने जैसे ही पेट्रोल की केन आंगन में फेंकी तो नीरज को शक हुआ। वह छत पर आए तो पूरे मामले की जानकारी हुई। परिवार के बाकी सदस्यों को नींद से उठाया। नीरज ने बताया कि कमरे से छत तक जाने में परिवार के सभी लोगों का धुंए से दम घुटने लगा था। किसी तरह से वह मकान की छत पर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में स्कूल की दीवार गिरी, एक छात्र की मौत; दो घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।