'बेशर्म रंग' पर बवाल के बाद इंटरनेट पर वायरल हुआ Baba Ramdev का कार्टून, केस दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला?
Baba Ramdev Cartoon फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर मचे बवाल के बीच योगगुरु बाबा रामदेव का एक कार्टून इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 21 Dec 2022 07:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : Baba Ramdev Cartoon : अभिनेता शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के गाने बेशर्म रंग को लेकर मचे बवाल के बीच योगगुरु बाबा रामदेव का एक कार्टून इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसे लेकर अब बवाल मच गया है। मामले में केस भी दर्ज किया जा चुका है।
कार्टूनिस्ट और रिपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बाबा रामदेव के एक शिष्य ने अश्लील कार्टून बनाकर प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में कार्टूनिस्ट और रिपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाबा रामदेव के कार्टून पर इसलिए मचा बवाल
इन दिनों पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच एक कार्टून इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें भगवा लंगोट पहने बाबा रामदेव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आलिंगन करते दिखाया गया है।गंदा कार्टून बनाकर बाबा रामदेव की भावनाओं को ठेस पहुंचाई
इस पर बाबा रामदेव के शिष्य रमन पंवार निवासी कनखल ने इंस्पेक्टर मुकेश चौहान को शिकायत देकर बताया कि हेमंत मालविया नाम के एक कार्टूनिस्ट ने योगगुरु बाबा रामदेव के गंदा कार्टून बनाकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
यह भी पढ़ें : Bihar News: स्वामी रामदेव बोले- अब भारत में नहीं चलेगा सर तन से जुदा और गजबा-ए-हिंद
गजेंद्र रावत ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया कार्टून
इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर गंदी और भद्दी टिप्पणी भी लिखी हुई है। आरोप है कि हेमंत मालविया के बनाए गए पोस्टर को रिपोर्टर गजेंद्र रावत निवासी नेहरु कालोनी, देहरादून ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। इस पोस्ट पर बाबा रामदेव को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।