Move to Jagran APP

Bangladesh Crisis पर आया बाबा रामदेव का बयान, कहा- 'हिंदुओं पर अत्याचार न हो, इसके लिए देश को रहना होगा एकजुट'

Bangladesh Crisis बांग्लादेश पर हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। बाबा रामदेव ने कहा कि कोई भारत में आरक्षण के नाम पर कोई जाति के नाम पर कोई अलग-अलग प्रकार के मजहबी उन्माद के नाम पर देश को बांटना चाहता है। जिस तरह से दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद बढ़ रहा है वह देश के लिए खतरनाक है।

By Manish kumar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 07 Aug 2024 08:39 AM (IST)
Hero Image
Bangladesh Crisis: योग गुरु बाबा रामदेव। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Bangladesh Crisis: बांग्लादेश पर हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों पर किसी भी प्रकार की कोई क्रूरता, अत्याचार या ज्याददती नहीं होनी चाहिए। उनके साथ किसी प्रकार की कोई नाइंसाफी न हो, इसके लिए पूरे देश को एकजुट रहना होगा।

पूरा विपक्ष सरकार के साथ

पहली बार मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ है और यही भारत की नीति होनी चाहिए। नहीं तो जिस तरह से पूरी दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद बढ़ रहा है, वह देश के लिए खतरनाक हो सकता है। यह एकजुटता हमारी आगे भी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Bangladesh Crisis: बांग्लादेश हिंसा पर आई चीन की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हर स्थिति पर करीबी नजर

बाबा रामदेव ने कहा कि कि कोई यहां पर आरक्षण के नाम पर, कोई जाति के नाम पर कोई अलग-अलग प्रकार के मजहबी उन्माद के नाम पर देश को बांटना चाहता है, यह ठीक नहीं है।

हमारे भारत की राजनीति मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए। उसमें जाति, संविधान, आरक्षण, अलग-अलग प्रकार के मजहबी उन्माद, जाति उन्माद, तमाम तरह के प्रांतीय उन्माद, इन सब उन्मादों से परे केवल विकास के आधार पर और 2047 तक भारत को विश्व की आर्थिक, सामरिक, सामाजिक, आध्यात्मिक महाशक्ति हम कैसे बनाएं?

इस पर यदि पूरा देश एकजुट होकर आगे बढ़ेगा तो हम अपने पड़ोसियों के साथ में भी ताकत से खड़े हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Bangladesh Crisis: बांग्लादेश हिंसा पर आई चीन की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हर स्थिति पर करीबी नजर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।