राज्यपाल मौर्य बोलीं, पतंजलि ने योग और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाया
आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस रविवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि पतंजलि ने योग और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 04 Aug 2019 09:19 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस रविवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। पतंजलि योगपीठ फेज दो स्थित योग भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के प्रयासों से योग और आयुर्वेद को भारत ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व में विशिष्ट पहचान मिली है।
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि योग और आयुर्वेद की बड़ी संस्था है। आयुर्वेद की पुस्तकों के लेखन और प्रकाशन, पांडुलिपियों के संरक्षण, आयुर्वेदिक औषधियों की खोज और अनुसंधान, आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार तथा आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर स्वीकृति दिलाने में आचार्य निरंतर क्रियाशील रहे हैं। आयुष मंत्री डॉ. हरक ङ्क्षसह रावत ने कहा कि पहले जब योग की बात आती थी तो यह उत्तराखंड और हिमालय की गुफाओं तक ही सीमित था। योगगुरु और आचार्य के सहयोग से आज यह देश की सीमाओं को लांघते हुए संपूर्ण विश्व में पहुंच गया है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने योग और आयुर्वेद को नई पहचान दिलाने में उनके प्रयासों की सराहना की।
वीर रस के कवि डॉ. हरिओर पंवार ने कश्मीर पर 29 साल पहले लिखी कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं में जोश भर दिया। इफ्को के सहयोग से नीम के चालीस हजार पौधे निश्शुल्क वितरित किए गए। इससे पूर्व राज्यपाल और अन्य अतिथियों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में कथावाचक चित्रलेखा, चिन्मयानंद बापू, इफ्को के वित्तीय प्रबंध निदेशक योगेंद्र कुमार, नेपाल के वित्त मंत्री किरण गुरुंग, उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार, प्रति कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल, प्रदीप आर्य, हाम्रो स्वाभिमान नेपाल से श्रीनारायण, प्रेम क्षेत्री, अनिता, पिरान कलियर से छोटे मियां के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के अधीक्षक डॉ. डीएन शर्मा, उपाधीक्षक डॉ. दयाशंकर, कॉलेज के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं और पतंजलि योगपीठ से संबद्ध समस्त संस्थानों के छात्र-छात्राएं, सेवाव्रती बहनें मौजूद रही।
स्वप्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने में आयुर्वेद बेहतर
हरिद्वार: पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज की ओर से ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के लिए एकीकृत दृष्टिकोण पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि संगोष्ठी का लक्ष्य आयुर्वेदीय चिकित्सा सिद्धांतों को आधुनिक परिवेश में परिलक्षित और परिभाषित करना है। आचार्य ने कहा कि एक पुस्तक तैयार करने में वर्षों लगते हैं, लेकिन पतंजलि प्रतिवर्ष उत्कृष्ट ज्ञान से भरपूर दर्जनों पुस्तकों के प्रकाशन का कार्य निरंतर कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पतंजलि के पास 40 हजार पांडुलिपियों का डिजिटल संग्रह है। उद्घाटन सत्र के बाद प्रो. एमएस बघेल ने आयुर्वेदिक सिद्धांतों के अनुसार ऑटोइम्यून विकार की समझ और प्रबंधन, जीएसीए तिरुवनंतपुरम, केरल के रोग निदान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एस. गोपा कुमार ने रुमेटोइड आर्थराइटिस के प्रबंधन में आयुर्वेद की भूमिका और पुणे महाराष्ट्र के विख्यात आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्य दिलीप पी. गाडगिल ने ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के प्रबंधन में आयुर्वेद की भूमिका विषय पर अपने सार प्रस्तुत किए।
400 यूनिट रक्त इकट्ठा कियाहरिद्वार: जड़ी-बूटी दिवस पर मदर टेरेसा ब्लड बैंक रुड़की के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का सफल संयोजन ड्रग डिस्कवरी एवं डवलपमेंट डिविजन के उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग वाष्र्णेय ने किया। इस दौरान 400 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने कश्मीर में धारा 370 को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहायह भी पढ़ें: अनुग्रह नारायण बोले, नेता कितना ही बड़ा हो; अनुशासनहीनता सहन नहींअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।