Move to Jagran APP

भाजपा विधायक चैंपियन ने अपनी ही सरकार पर दागे सवाल, गलत निर्णय का आरोप

विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी ही सरकार पर सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही की वजह से सरकार गलत निर्णय ले रही है।

By Edited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 12:01 PM (IST)
Hero Image
भाजपा विधायक चैंपियन ने अपनी ही सरकार पर दागे सवाल, गलत निर्णय का आरोप
रुड़की, जेएनएन। विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी ही सरकार पर सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही की वजह से सरकार गलत निर्णय ले रही है, जिससे जनहित के तमाम काम प्रभावित हो रहे हैं।

अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में खानपुर विधायक चैंपियन ने कहा कि पिछले दिनों सदन में उन्होंने कई मुद्दों को उठाया। इस पर कहा गया कि विधायक अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं और सरकार के समक्ष जनता की समस्या को रख रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सही काम नहीं कर रहे हैं। केवल पर्वतीय जिलों का ही ध्यान रखा जा रहा है। प्रदेश में सभी जिलों की परिस्थितियां अलग हैं। हरिद्वार जिले में ही खादर की परिस्थितियां दूसरी विधानसभा से भिन्न हैं। 

उन्होंने कहा कि खादर क्षेत्र में खड़ंजा ही सबसे उपयुक्त हैं, लेकिन शासनादेश कर सीसीरोड बनाने की बात कही जा रही है जो पूरी तरह से अव्यवहारिक है। चैंपियन ने कहा कि विधानसभा में उन्होंने नियम 51 के तहत सोलानी नदी के अधूरे तटबंध का मामला उठाया था। जिस पर विधानसभा में चर्चा भी हुई। उन्होंने कहा कि कई मामलों में उन्होंने प्रश्न पूछे हैं। 

उन्होंने कहा कि खादर क्षेत्र में अधिकांश किसान रिजेक्ट प्रजाति का गन्ना बोते हैं। उप्र सरकार की ओर से रिजेक्ट प्रजाति का गन्ना 310 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड में यह व्यवस्था नहीं की गई।

विधायक ने बताया कि इस मामले में सरकार ने अब सर्वे कराकर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों में कई अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बसपा के समक्ष सपा ने किया सियासी समर्पण

यह भी पढ़ें: भाजपा ने किया पलटवार, कांग्रेस के खिलाफ चलाएगी पोल खोल अभियान

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम विजय बहुगुणा बोले, सेना का मनोबल न गिराएं राजनीतिक दल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।