पंजाब से बोलेरो चोरी, जीपीएस के जरिये पहुंची पुलिस; यहां मिली चोरी के वाहनों को काटने वाली अवैध फैक्ट्री
पंजाब पुलिस ने हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील के झबरेड़ा क्षेत्र में चोरी के वाहनों को काटने का काम करने वाली अवैध स्क्रैप फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस की टीम चोरी हुए वाहन में लगे ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के जरिये पीछा करती हुई फैक्ट्री तक पहुंची थी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 03 Jul 2021 09:18 PM (IST)
संवाद सूत्र, झबरेड़ा (रुड़की)। पंजाब पुलिस ने हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील के झबरेड़ा क्षेत्र में चोरी के वाहनों को काटने का काम करने वाली अवैध स्क्रैप फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस की टीम चोरी हुए वाहन में लगे ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) सिस्टम के जरिये पीछा करती हुई फैक्ट्री तक पहुंची थी। पंजाब पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद सभी आरोपित फरार हो गए।
पंजाब के रोपड़ से राजस्थान निवासी अजय कुमार की बोलेरो गाड़ी शुक्रवार रात चोरी हो गई थी। अजय कुमार ने रोपड़ पुलिस को सूचना दी थी। साथ ही बताया था कि उसकी गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा है, जिसके बाद रोपड़ थाने के उप निरीक्षक खुशहाल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रीतपाल और दीप सिंह की टीम ने वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम की लोकेशन के आधार पर बोलेरो गाड़ी का पीछा किया। पंजाब पुलिस की टीम वाहन का पीछा करते हुए झबरेड़ा क्षेत्र के खाताखेड़ी गांव के जंगल तक पहुंच गई। पुलिस को एक फैक्ट्री के अंदर बोलेरो की लोकेशन मिली। पंजाब पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में मौजूद आरोपित वहां से भाग खड़े हुए। जांच करने पर पता चला कि यहां पर चोरी के वाहनों को काटा जा रहा था। बोलेरो कार के भी कई स्पेयर पाट्र्स अलग कर दिए थे।
वहीं सूचना मिलने पर झबरेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल की। मौके से एक वैन के स्पेयर पाट्र्स बरामद हुए। यह वैन उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से चोरी हुई थी। पुलिस को पता चला कि फरार आरोपित पुहाना रोड पर अमरपुर के जंगल के पास एक बिल्डिंग में रह रहे हैं। पुलिस टीम ने यहां भी छापा मारा, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए। जांच में समाने आया है कि आरोपित सहारनपुर के रहने वाले हैं। पंजाब पुलिस की टीम माल कब्जे में लेकर रवाना हो गई।
बंद फैक्ट्री ले रखी थी लीज परपुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस जगह पर अवैध स्क्रैप फैक्ट्री चल रही थी, यह एक बंद फैक्ट्री है। कुछ समय पहले ही कुछ व्यक्तियों ने इसे लीज पर लिया था। झबरेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लीज पर फैक्ट्री लेने वालों की तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस को भी दी सूचनाफैक्ट्री से पुलिस को मोदीनगर नंबर की वैन के पाटर्स बरामद हुए है। झबरेड़ा पुलिस ने वाहन के पार्टस कब्जे में लिए हैं। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस बावत उत्तरप्रदेश के मोदीनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें-Haridwar Crime News: रुड़की में आबकारी निरीक्षक 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।