शादी के बाद परिवार संग हरिद्वार घूमने आई दुल्हन नगदी-जेवर ले हुई चंपत
ससुरालियों के साथ हरिद्वार घूमने आई एक नई-नवेली दुल्हन 50 हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 08 Jan 2020 07:38 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। शादी के बाद पति और ससुरालियों के साथ हरिद्वार घूमने आई एक नई-नवेली दुल्हन 50 हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई। परिवार हरिद्वार के एक होटल में ठहरा हुआ था और रात होते ही दुल्हन सारा सामान लेकर चंपत हो गई। मामले में दूल्हे की बहन ने आरोपित दुल्हन और कथित भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक पंचकूला हरियाणा के कालका निवासी एक युवक की शादी कुछ दिन पहले शहजादपुर अंबाला निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद पूरा परिवार हरिद्वार घूमने पहुंचा। यहां शिवमूर्ति गली स्थित होटल खंडूजा में परिवार ने कमरा लिया। रात में पूरा परिवार सो रहा था, उसी दौरान दूल्हे की बहन के पर्स से 50 हजार की नगदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर दुल्हन फरार हो गई। सुबह दुल्हन गायब मिली और पर्स में जेवर और नगदी भी नहीं मिली। दूल्हे की बहन सोनिया ने शहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।
सोनिया ने बताया कि उनके एक परिचित सोनू निवासी रुड़की ने उसके भाई की शादी कराई थी। आरोप लगाया कि दुल्हन अंजलि के साथ उसका भाई महावीर भी इस साजिश में शामिल है। हालांकि परिवार को शक है कि महावीर दिखावे के तौर पर अंजली का भाई बना होगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुल्हन अंजली और महावीर निवासीगण शहजादपुर, अंबाला हरियाणा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दुल्हन की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शादी की रात ही लुटेरी दुल्हन जेवरात और नगदी लेकर हुई फुर्रउपहार में दिए थे लाखों के जेवर
दूल्हे की बहन सोनिया ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर 2019 को दोनों की शादी कराई गई थी। उन्होंने शादी में सोने का हार, पंचागले, टॉप्स, पायजेब, चुटकी आदि जेवरात दिए थे। सोनिया का आरोप है कि षड़यंत्र रचकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शादी कराने वाले बिचौलिए की भूमिका की जांच भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यहां शादी के सात दिन बाद पूरे परिवार को बेहोश कर लाखों ले उड़ी लुटेरी दुल्हन, जानिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।