Move to Jagran APP

बहन के साथ आए दिन हो रही ज्यादती से भाई का खौला खून, जीजा को पीट-पीटकर मार डाला

Uttarakhand Crime News उत्तराखंड के लालढांग में एक भाई ने अपनी बहन के साथ लगातार हो रही ज्यादती से तंग आकर अपने जीजा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी बहन से हो रही मारपीट को लेकर अपने जीजा से रंजिश रखता था।

By Anoop kumar singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 02 Nov 2024 02:21 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Crime: घटना का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा। प्रतीकात्‍मक
संवाद सूत्र, जागरण, लालढांग। Uttarakhand Crime: बहन के साथ आए दिन हो रही ज्यादती से नाराज भाई ने अपने जीजा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए श्यामपुर पुलिस ने आरोपित साले को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। दो दिन पूर्व खत्ताबस्ती चंडीघाट निवासी लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल की अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार निवासी के साथ लड़ाई-झगड़ा होने पर लड्डू ने अपने जीजा को डंडों से बुरी तरह पीट दिया था। जिनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर पर श्यामपुर पुलिस ने घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये

24 घंटे के भीतर ही आरोपी किया गिरफ्तार

घटना के बाद मृतक दुर्गेश के पिता रामवतार की लिखित तहरीर पर पुलिस में आरोपित के खिलाफ मौका दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश देते 24 घंटे के भीतर ही आरोपी लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से दबोचने में सफलता हासिल की।

आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा और आरोपित की खून से सनी हुई कमीज बरामद की गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी लड्डू उर्फ लक्की अपनी बहन के साथ हो रही मारपीट को लेकर अपने जीजा से रंजिश रखता था, जो पूर्व से ही इस रिश्ते को लेकर नाखुश था।

पूर्व से ही इस रिश्ते को लेकर नाखुश था आरोपित

बहन पर हो रही ज्यादती को लेकर जीजा साले के बीच हुई लड़ाई में साले ने जीजा को डंडे से पीट पीटकर मार डाला। आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी चंडीघाट, उपनिरीक्षक मनोज रावत, कांस्टेबल मनोज रावत शामिल रहे।

घर से जेवर चोरी करने की आरोपित नौकरानी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

हरिद्वार: कनखल पुलिस ने घर से लगभग चार लाख के जेवर चोरी करने वाली नौकरानी को चोरी किए गए जेवर के साथ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि भारत भूषण तनेजा पुत्र स्वर्गीय लीलाधर तनेजा निवासी एफ-8 रामनगर कॉलोनी गुरुकुल कांगड़ी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुख

उनके घर में काम करने वाली नौकरानी निवासी संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर ने उनके ससुर के मकान विवेक विहार रानीपुर मोड़ से तीन सोने की चेन, एक जोड़ा कान के टॉप, एक सोने का कड़ा, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की नाक की लौंग और एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गई है।

पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश आरंभ कर दी। प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल ने बताया कि आरोपित महिला नौकरानी के बारे में जानकार हासिल कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कारस्‍तानी उगल दी।

पुलिस ने महिला आरोपित को उसके घर संजय नगर टिबडी गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल के साथ पुलिस टीम में कांस्‍टेबल अमित गौड़, कांस्‍टेबल संदीप कुमार, महिला कांस्‍टेबल शोभा शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।