भैंसा बुग्गी चालक ने बनाया मर्डर का तगड़ा प्लान, ...प्रेमिका की कर दी हत्या; कहानी बदलकर पुलिस को घुमाया
एसएसपी ने बताया कि अजीम पेशे से भैंसा बुग्गी चालक है। किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चला आ रहा था। पूछताछ में आरोपित ने कुबूला कि किशोरी उस पर निकाह का दबाव बना रही थी। तंग आकर उसने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। 27 जनवरी की रात को उसने किशोरी को शहर से दूर जाकर निकाह कर लेने की बात कहकर बुलाया।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर महदूद से किशोरी के लापता होने के पीछे प्रेम प्रसंग में हत्या की सनसनीखेज मामला सामने आए है। किशोरी के स्वजन ने सहारनपुर के युवक पर अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि निकाह का दबाव बनाने पर गांव के ही युवक ने गला दबाकर हत्या के बाद किशोरी का शव गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस कान्फ्रेंस कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पुलिस के मुताबिक, सलेमपुर महदूद गांव से बीते 31 जनवरी को एक किशोरी लापता हो गई थी। स्वजन ने सहारनपुर के एक युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोप में सच्चाई नहीं दिखी। तब पुलिस ने दूसरे एंगल पर छानबीन शुरू की।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना का पटाक्षेप करते हुए बताया कि 12 फरवरी को किशोरी का शव गंगनहर में आसफनगर झाल मंगलौर से बरामद हुआ। तब मामला अपहरण से सीधे तौर पर हत्या की तरफ मुड़ गया। जांच के दौरान शक के दायरे में आए पड़ोसी अजीम को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने किशोरी की हत्या करने की बात कबूली।
एसएसपी ने बताया कि अजीम पेशे से भैंसा बुग्गी चालक है। किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चला आ रहा था। पूछताछ में आरोपित ने कुबूला कि किशोरी उस पर निकाह का दबाव बना रही थी। तंग आकर उसने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। जिसके तहत 27 जनवरी की रात को उसने किशोरी को शहर से दूर जाकर निकाह कर लेने की बात कहकर बुलाया था।
आरोपित ने गांव में ही एक खंडर भवन में ले जाकर किशोरी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में डालकर भैंसा बुग्गी पर रखा और पथरी पावर हाऊस के पास गंगनहर में फेंक दिया। आरोपित की निशानदेही पर किशोरी का मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है।
हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआइ नितिन चौहान, गैस प्लांट चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल, कांस्टेबल अजय शामिल रहे। रानीपुर कोतवाल व उनकी टीम को शाबाशी देते हुए एसएसपी ने इनाम की घोषणा की। प्रेस कान्फ्रेंस में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।