Move to Jagran APP

कनाडा की सीनेट के पुत्र को भाई ऋषिकेश की बेटी, हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेने के बाद बंधे विवाह बंधन में

ऋषिकेश के जीवनी माई मार्ग निवासी स्वर्गीय श्री राम की पुत्री शीतल पुंडीर का विवाह भारतीय वैदिक परंपरा के अनुसार कनाडा निवासी शोन के साथ हुआ। दूल्हे की मां कैरोल ह्यूजेस कनाडाई संघीय चुनाव में चार बार से हाउस आफ कामन में चुनी जाती रही है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 02 Mar 2023 09:58 AM (IST)
Hero Image
पढ़ाई के दौरान ही शीतल की मुलाकात शोन से हुई और दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया।
 हरीश तिवारी, ऋषिकेश: भारत की प्राचीन सनातन परंपरा, यहां का अध्यात्म और संस्कृति विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान रखती है। यही कारण है कि दांपत्य जीवन शुरू करने के लिए कई विदेशी भारतीय परंपराओं को अपनाते आए हैं।

कनाडा जैसे विकसित देश की हाउस आफ कामन की सदस्य कैरोल ह्यूजेस के बेटे शोन ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश की बेटी शीतल को अपना जीवनसाथी बनाया है। घोड़े में सवार होकर दूल्हा आया। उसके बाद सात फेरे और फिर वरमाला डालकर दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाई।

ऋषिकेश के जीवनी माई मार्ग निवासी स्वर्गीय श्री राम की पुत्री शीतल पुंडीर का विवाह भारतीय वैदिक परंपरा के अनुसार कनाडा निवासी शोन के साथ हुआ। दूल्हे की मां कैरोल ह्यूजेस कनाडाई संघीय चुनाव में चार बार से हाउस आफ कामन में चुनी जाती रही है।

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य कैरोल ह्यूजेस कनाडा की सहायक उपाध्यक्ष और संपूर्ण समितियों की अध्यक्ष भी है। दूल्हे के पिता कीथ ह्यूजेस कनाडा में निकील माइनिंग में अधिकारी के रूप में काम करते हैं। शोन का परिवार कनाडा के हैमर ओंटारियो का रहने वाला है।

जीवनी माई ऋषिकेश निवासी शीतल पुंडीर के पिता श्रीराम पुंडीर का कई वर्ष पूर्व निधन हो गया था। उनके चाचा नटवर श्याम ने ही परिवार की देखभाल की। परिवार का ऋषिकेश में बैग का व्यवसाय है। ओंकारानंद विद्यालय से शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के बाद शीतल पढ़ाई के लिए कनाडा चली गई।

शीतल ने बताया कि वर्ष 2009 में वह पीएचडी करने कनाडा चली गई। उसने एंटीकैंसर ड्रग डिस्कवरी में पीएचडी की। उसके बाद उसने कनाडा के फेंज किड हास्पिटल में काम किया और वहीं से उसने नेत्र रोग में एमडी किया। वर्तमान में वह नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात है।

वर्ष 2018 में उसने कनाडा की नागरिकता प्राप्त कर ली थी। शीतल बताती है कि पढ़ाई के दौरान ही उसकी मुलाकात शोन से हुई और यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया। शोन न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नीति सलाहकार है।

शीतल ने बताया कि उसने यह इच्छा जताई कि वह भारतीय वैदिक परंपरा के अनुसार विवाह करना चाहती है, जिस पर शोन उसके परिवार ने सहर्ष सहमति प्रदान की। शोन के माता-पिता बीते दिनों भारत आए और यहां दोनों परिवारों की उपस्थिति में सोमवार को विवाह संस्कार पूर्ण किया गए।

शीतल का मानना है कि भारत में शादी परिवार, संस्कृति, वेद सनातन सभी से जुड़ी है। विवाह के बाद शोन ने शीतल को बताया कि विवाह के दौरान वैदिक परंपरा, संयुक्त परिवार यह सब कुछ उसके लिए जिंदगी भर अविस्मरणीय रहेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।