Move to Jagran APP

बिना नक्शा पास कराए फ्लैट बेचने पर महिला ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

कनखल में बिना नक्शा पास कराए बनाए फ्लैट को एचआरडीए से स्वीकृत बताकर बेचने वाले बिल्डर के खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 30 Aug 2020 09:41 PM (IST)
Hero Image
बिना नक्शा पास कराए फ्लैट बेचने पर महिला ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
हरिद्वार,जेएनएन। कनखल में बिना नक्शा पास कराए बनाए फ्लैट को एचआरडीए से स्वीकृत बताकर बेचने वाले बिल्डर के खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, एचआरडीए ने पिछले महीने फ्लैट ध्वस्त कर दिया। तब महिला को पता चला कि फ्लैट का नक्शा पास नहीं था और बिल्डर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक कनखल में भारामल बाग पहाड़ी बाजार निवासी दीपरतन कौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने कृष कॉलोनी में एक फ्लैट खरीदा था। फ्लैट बेचने वाले जैन एसोसिएट््स हजारी बाग कनखल के स्वामी जनक जैन ने उन्हें यह विश्वास दिलाया था कि फ्लैट का नक्शा एचआरडीए से पास कराया हुआ है। आरोप है कि इसी वर्ष जुलाई माह में एचआरडीए ने नक्शा पास ना होने पर फ्लैट को ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि बिल्डर ने सही तथ्य छुपाते हुए उसके साथ धोखाधड़ी की है और बिना नक्शा पास हुए फ्लैट उसे बेच दिया गया। कनखल एसओ प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि बिल्डर जनक जैन के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खरीद फरोख्त में कौन-कौन लोग शामिल थे, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोटद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म, प्रेमी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

125 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

देहरादून में पटेलनगर बाजार चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को 125 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी नवीन जोशी ने बताया कि रविवार को सूचना के आधार पर उन्होंने बॉम्बे बाग में एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से चरस बरामद हुई। आरोपित की पहचान गुलजार निवासी मिमलाना रोड, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरनगर से चरस लेकर देहरादून आता है और यहां रेलवे स्टेशन के आस-पास नशा करने वालों को बेचता है।

यह भी पढ़ें: विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला और उसकी मां से दो घंटे पूछताछ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।