गर्भवती पत्नी को मोबाइल पर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार में एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 24 Mar 2019 06:30 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। एक व्यक्ति ने गर्भवती पत्नी को मोबाइल तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रीन पार्क कॉलोनी गंगनहर कोतवाली निवासी परवीन का निकाह 16 दिसंबर 2017 बिझौली मंगलौर निवासी सोहेल से हुआ था। इसके बाद सोहेल रुड़की में एक मकान मेें कमरा लेकर पत्नी के संग रहने लगा। करीब दो साल बाद उसकी पत्नी परवीन को पता चला कि सोहेल पहले से शादीशुदा है। इसको लेकर उनमें अनबन हो गई और इसके चलते सोहेल पहली पत्नी के साथ रहने चला गया। परवीन गर्भवती बताई जा रही है। परवीन ने 8 फरवरी 2019 को सोहेल को फोन कर घर खर्च देने को कहा तो वह उखड़ गया। उसने उसे भला-बुरा कहा। आरोप है कि इस बीच सोहेल ने फोन पर ही परवीन को तीन तलाक बोल दिया। इससे वह हक्की बक्की रह गई। परवीन की शिकायत पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सोहेल के खिलाफ तीन मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि परवीन की तहरीर पर पति सोहेल के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: रैकेट चलाने की आरोपित सरगना का पति हुआ गिरफ्तारयह भी पढ़ें: पुलिस ने होटल में छापा मारकर तीन पुरुष और छह महिलाओं को किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।