Move to Jagran APP

Mahant Narendra Giri Death Case: हरिद्वार से सुबूत जुटा सीबीआइ टीम प्रयागराज वापस लौटी

Mahant Narendra Giri Death Case अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके शिष्‍य आनंद गिरी से बीते कुछ महीनों पहले मिले लोगों से सीबीआई ने पूछताछ और उनके ठिकानों पर छापा मारने की तैयारी कर दी है।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 12:09 PM (IST)
Hero Image
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई आज उनके शिष्‍य आनंद गिरी के करीबियों ने पूछता करेगी।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Mahant Narendra Giri Death Case  श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के सिलसिले में आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार उनके आश्रम पहुंची सीबीआइ की टीम सुबूत जुटाने के बाद दोपहर प्रयागराज लौट गई। टीम ने रात आठ बजे से तड़के तीन बजे तक आनंद गिरि और उसके सेवादारों से सवाल-जवाब किए। सीबीआइ ने आश्रम से मोबाइल, लैपटाप भी कब्जे में लिया।

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच कर रही सीबीआइ की टीम बुधवार को उनके शिष्य आनंद गिरि को प्रयागराज से हरिद्वार लेकर पहुंची थी। यहां श्यामपुर कांगड़ी के निकट गाजीवाला में आनंद गिरि का आश्रम है। सीबीआइ ने यहां करीब सात घंटे तक आनंद गिरि और सेवादारों सहित छह व्यक्तियों से पूछताछ की। इनमें आनंद गिरि के दो करीबी, दो सेवादार, एक बिल्डर और एक मोबाइल कारोबारी शामिल था।

वीरवार दोहपर सीबीआइ की एक टीम आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज लौट गई। एक अन्य टीम अभी हरिद्वार में ही डेरा डाले हुए है। यहां वह आनंद गिरि के साथ ही श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के संपर्क में रहे कुछ प्रापर्टी डीलरों, कारोबारियों और एक भाजपा नेता से भी पूछताछ कर सकती है।

यह भी पढ़ें- CBI ने आनंद गिरि के आश्रम पहुंचकर की पड़ताल, श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले की हो रही जांच

----------------------

युवक के अपहरण का प्रयास, तहरीर

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी दयाला गांव निवासी ललित कुमार ने अपने साले का अपहरण किए जाने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि खेड़ी कलां लक्सर निवासी उसका साला प्रिंस 26 सितंबर को खेत में चारा लेने के लिए गया था। खेत में कुछ व्यक्तियों ने प्रिंस को पकड़ लिया। ङ्क्षप्रस ने किसी तरह वहां से भागकर घर आ गया और स्वजन को मामले से अवगत कराया। बताया कि करीब छह दिन पहले भी उसके साथ इस तरह की घटना घटी थी। थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।