Move to Jagran APP

16 साल से 'गायब' दिल्ली के परिवार की तलाश में हरिद्वार पहुंची CBI, 2008 में चर्चा में रहा था मामला; अब फि‍र खुली फाइल

Delhi Family Missing in Haridwar 16 साल से लापता दिल्ली के परिवार की तलाश के लिए शनिवार को सीबीआइ की टीम हरिद्वार पहुंची। इस मामले में उनके स्वजन ने हरिद्वार कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हैरानी की बात यह कि परिवार के साथ ही उनकी कार भी गायब हो गई जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला। सभी के मोबाइल फोन भी स्विच आफ हो गए थे।

By Anoop kumar singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 21 Jul 2024 09:43 AM (IST)
Hero Image
Delhi Family Missing in Haridwar: शनिवार को सीबीआइ की टीम हरिद्वार पहुंची।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Delhi Family Missing in Haridwar: 16 साल से लापता दिल्ली के परिवार की तलाश के लिए शनिवार को सीबीआइ की टीम हरिद्वार पहुंची। टीम ने हरिद्वार में काम कर रहे समाचार पत्रों के अपराध संवाददाताओं समेत अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई।

जानकारी के मुताबिक 16 साल पहले जून 2008 में सेक्टर-16 रोहिणी दिल्ली निवासी राकेश पाहुजा (45) पत्नी वीना पाहुजा (36), बेटी प्रीति (15), बेटे पारस (11) और भतीजी प्रियंका भसीन (17) के साथ हरिद्वार के लिए निकले थे। हरिद्वार पहुंचने तक पाहुजा परिवार अपने सभी शुभचिंतकों के संपर्क में था। पर, हरिद्वार पहुंचने के बाद अचानक लापता हो गया। सभी के मोबाइल फोन भी स्विच आफ हो गए।

काफी चर्चाओं में रहा था मामला

स्वजन तलाश में हरिद्वार पहुंचे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पूरे परिवार के एक साथ अचानक गायब हो जाने को लेकर यह काफी चर्चाओं में रहा। लापता पाहुजा परिवार के गंगा स्नान के दौरान डूबने की आशंका को लेकर गंगनहर का पानी कम कराकर नहर और गोताखोरों की मदद से नदी में उनकी तलाश की गई।

हैरानी की बात यह कि परिवार के साथ ही उनकी कार भी गायब हो गई, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला। इस मामले में उनके स्वजन ने हरिद्वार कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच में पता चला था कि राकेश पाहुजा और उनके साथ आए परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल फोन 25 जून से ही स्विच आफ हो गए थे। पर, फोन की लोकेशन के बारे में कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं होने की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ सकी।

तमाम माथापच्ची के बाद भी पाहुजा परिवार की जानकारी न मिलने पर हरिद्वार पुलिस ने जांच बंद कर दी। शनिवार को सीबीआइ दिल्ली के डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में हरिद्वार पहुंची टीम ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू की। टीम ने समाचार पत्रों के कार्यालयों से लेकर कई स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाई।

गुमशुदगी रजिस्टर कर दिया गया नष्ट

इस मामले में हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीबीआइ टीम ने इस मामले को लेकर या कोतवाली पुलिस से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है। बताया कि घटना के वक्त गुमशदगी रजिस्टर होता था, तब केवल जीडी में गुमशुदगी के संबंध में जानकारी दर्ज की जाती थी। वर्ष 2016 में गुमशुगदी रजिस्टर नष्ट कर दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।