CBSE 12th Result 2024: हरिद्वार के अक्षत सिंह और प्रखर जैन ने पाया 98.6% अंक, शहर में किया टॉप
सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सीनियर सेकेंडरी यानी क्लास 12 के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। सीबीएसई ने परिणाम को आज यानी सोमवार 13 मई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर घोषित है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट एसएमएस एवं डिजिलॉकर की वेबसाइट एवं ऐप...
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सीनियर सेकेंडरी यानी क्लास 12 के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। हरिद्वार के दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के अक्षत सिंह और डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रखर जैन ने 98.6% अंक प्राप्त कर शहर में टॉप किया है। दोनों पीसीएम वर्ग से हैं।
बता दें सीबीएसई ने परिणाम को आज यानी सोमवार (13 मई) को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर घोषित है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट, एसएमएस एवं डिजिलॉकर की वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम से नतीजे चेक कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result: वैष्णवी ने हासिल किए 92.6%, रिया दूसरे स्थान पर; देहरादून के इस स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।