Move to Jagran APP

Coronavirus: शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने पर 11 दुकानदारों के काटे चालान Haridwar News

मंगलौर नगर पालिका व प्रशासन की टीम ने शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने पर 11 दुकानदारों के चालान काटे हैं। टीम ने 27500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sun, 26 Apr 2020 10:02 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus: शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने पर 11 दुकानदारों के काटे चालान Haridwar News
रुड़की, जेएनएन। मंगलौर नगर पालिका व प्रशासन की टीम ने शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने पर 11 दुकानदारों के चालान काटे हैं। टीम ने 27,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

अपर तहसीलदार रमेश चंद्र एवं नगर पालिका मंगलौर की टीम की ओर से लगातार दुकानदारों को शारीरिक दूरी बनाकर सामान बेचने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद भी कई दुकानदारों द्वारा नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। 

ऐसे दुकानदारों के खिलाफ टीम ने चालान की कार्रवाई कर 27 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया। सफाई निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि परचून एवं नमकीन विक्रेता को चेतावनी दी गई कि है कि वह शारीरिक दूरी का ध्यान रखेंगे। इस दौरान बगैर अनुमति के दुकान खोलने वाले इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों के चालान काटे गए है। 

वहीं, झबरेड़ा में भी गैस एजेंसी पर शारीरिक दूरी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि सभी को इस बात का सभी को पालन करना है। इस संबंध में एसओ रविन्द्र शाह ने बताया कि जो लोग सड़क पर घूम रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए।

लॉकडाउन तोड़ने पर आठ युवकों को पकड़ा

हरिद्वार शहर कोतवाली की पुलिस टीम ने लॉकडाउन के दौरान बाहर घूम रहे आठ युवकों को पकड़ लिया। इन सभी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में कोतवाली से जमानत देते हुए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। 

यह भी पढ़ें: Rishikesh Lockdown: लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस सख्त, 16 वाहनों को किया सीज

पुलिस के मुताबिक शनिवार को हरकी पैड़ी और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कई युवक बेवजह सड़क पर घूम रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पकड़कर कोतवाली ले आई। आरोपितों ने अपने नाम राजू, रमेश, दीपक, रवि, राजीव निवासी ब्रह्मपुरी, विकास निवासी खड़खड़ी, विनेश निवासी हरकी पैड़ी, अनुज निवासी नाई सोता हरकी पैड़ी बताया। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि शांतिभंग की धाराओं में आरोपितों का चालान करते हुए कोतवाली से जमानत पर छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown लॉकडाउन के उल्लंघन में उत्‍तराखंड में 327 लोग गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।