निरस्त होंगे विवादित विधायक चैंपियन के शस्त्र लाइसेंस, वीडियो में लहरा रहे थे हथियार
खानपुर विस सीट से भाजपा के निलंबित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के शस्त्रों के निरस्तीकरण की एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने संस्तुति कर दी है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 09:14 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। अक्सर विवादों में रहने वाले खानपुर विस सीट से भाजपा के निलंबित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के शस्त्रों के निरस्तीकरण की एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने संस्तुति कर दी है। एसएसपी ने इस संबंध में जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी को रिपोर्ट भेज दी है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर शस्त्र निरस्तीकरण की संस्तुति पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि चैंपियन को मिली सीआइएसएफ की सुरक्षा पर उठे सवालों के मद्देनजर शासन के माध्यम से केंद्र को पत्र भेजा जाएगा।
सोशल मीडिया पर हथियारों को लहराते शराब के साथ ठुमके लगाते वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादों में आए विधायक चैंपियन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को एसएसपी ने विधायक के नाम से जारी तीन शस्त्रों कारबाइन, पिस्टल और दोनाली बंदूक (डीबीबीएल) के निरस्तीकरण की संस्तुति कर दी। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है।जिलाधिकारी ने इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि चैंपियन के बेटे और पत्नी के नाम भी तीन-तीन शस्त्र लाइसेंस हैं, लेकिन इन्हें निरस्तीकरण की कार्रवाई से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के आचरण को लेकर किसी किस्म की न तो कोई शिकायत सामने आई और न ही किसी तरह के दुरुपयोग का मामला ही संज्ञान में है।
वायरल वीडियो में दिखी कारबाइन इंसास राइफल नहींएसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि वीडियो में दिख रही जिस राइफल को प्रतिबंधित बोर की इंसास राइफल बताया जा रहा है, जांच में पता चला कि वह इंसास राइफल नहीं है। यह कारबाइन है, जिसे मॉडीफाइ कर उसे इस तरह का रूप दिया गया है।
एक और वीडियो वायरल चैंपियन का शुक्रवार को एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह ऑफिस में बैठे एक डांसर का डांस का लुत्फ उठा रहे हैं। साथ ही, उनके सहयोगी इसका वीडियो बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक प्रणव सिंह विवादों में भी रहे चैंपियन, जानिए विवादों के किस्सेयह भी पढ़ें: एकबार फिर विवादों में निलंबित विधायक चैंपियन, भाजपा से छुट्टी तय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।