Move to Jagran APP

इस बार महंगी होने जा रही है चारधाम यात्रा, किराये में हो सकती है पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी

श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा इस बार महंगी होने जा रही है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत सभी परिवहन कंपनियों ने ऋषिकेश में बैठक कर किराये में पांच प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया है। किराया वृद्धि का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेज दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Wed, 15 Feb 2023 10:08 AM (IST)
Hero Image
पदाधिकारियों ने वर्तमान स्थिति, महंगाई, टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए किराये में वृद्धि करने पर सहमति जताई। जागरण
 जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा इस बार महंगी होने जा रही है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत सभी परिवहन कंपनियों ने ऋषिकेश में बैठक कर किराये में पांच प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया है। किराया वृद्धि का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेज दिया गया है। अब अंतिम निर्णय परिवहन विभाग लेगा।

वहीं, यात्रा के लिए सामान्य बसों और एसी-लग्जरी बसों को लेकर दो संयुक्त रोटेशन बनाने की परिवहन विभाग की तैयारी का ऋषिकेश की कंपनियों ने विरोध किया। कंपनियों ने कहा कि यात्रा हमेशा ऋषिकेश से एक ही संयुक्त रोटेशन के अंतर्गत संचालित हुई है और इस बार भी ऐसा ही होना चाहिए। मंगलवार को जीएमओयू के ऋषिकेश कार्यालय में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत परिवहन कंपनियों की बैठक हुई।

रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी कंपनियों के पदाधिकारियों ने वर्तमान स्थिति, महंगाई, टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए बस किराये में अधिकतम पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति जताई। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बीते वर्ष रोटेशन में टीजीएमओ और दून वैली कंपनी अपनी मर्जी से बाहर गई थीं। इस वर्ष उन्हें रोटेशन में फिर से शामिल करने के लिए वार्ता चल रही है।

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की परेशानी को देखते हुए इस वर्ष यात्रियों के पंजीकरण के लिए भौतिक पंजीकरण व्यवस्था लागू होनी चाहिए। बीते वर्ष स्लाट व्यवस्था लागू होने से यात्रा व्यवस्था प्रभावित हुई थी। गत दिनों ऋषिकेश में चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी समिति ने यह मुद्दा उठाया था।

हरिद्वार में दूसरे बस अड्डे का विरोध परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य बसों का संयुक्त रोटेशन ऋषिकेश, जबकि एसी-लग्जरी बसों का संयुक्त रोटेशन हरिद्वार में पंतदीप बस अड्डे पर बनाना चाह रहा।

विभाग का दावा है कि इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी और वह अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग बस अड्डों से बस बुकिंग करा सकेंगे, लेकिन ऋषिकेश की परिवहन कंपनियां इसके विरोध में उतर आई हैं। कंपनियां यह नहीं चाहती कि यात्रा का संचालन ऋषिकेश के अलावा किसी दूसरे शहर से भी किया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।