Move to Jagran APP

IIT Roorkee: जी-20 इम्पैक्ट समिट में पहुंचे सीएम धामी, छात्रों को दिया सफलता का संदेश

IIT Roorkeeभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की और थिंक इंडिया की ओर से बुधवार को संस्थान के दीक्षांत भवन में जी-20 इम्पैक्ट समिट का उद्घाटन किया गया। इस समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले कोई बड़ी घटना होने पर भारत विश्व की तरफ देखता था लेकिन आज समय बदल गया है और अब दुनिया भारत की ओर देखती है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 02 Aug 2023 11:53 AM (IST)
Hero Image
जी-20 इम्पैक्ट समिट में पहुंचे सीएम धामी, छात्रों को दिया सफलता का संदेश
रुड़की, जागरण संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की और थिंक इंडिया की ओर से बुधवार को संस्थान के दीक्षांत भवन में जी-20 इम्पैक्ट समिट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले कोई बड़ी घटना होने पर भारत विश्व की तरफ देखता था लेकिन आज समय बदल गया है और अब दुनिया भारत की ओर देखती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत में देश की जनता के मन में यह भाव उत्पन्न हो गया है कि वह किसी भी क्षेत्र में जाए, वहां विश्व का नेतृत्व कर सकती है।

अवसरों का लाभ लेते हुए दुनिया का नेतृत्व करना है

सीएम धामी ने विद्यार्थियों को कहा कि आने वाले समय में उनके सामने बहुत सारे अवसर और चुनौतियां दोनों ही हैं। उन्हें कठिन परिश्रम करते हुए और अवसरों का लाभ लेते हुए दुनिया का नेतृत्व करना है। आइआइटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 में विद्यार्थियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। साथ ही रोजगार के अवसर भी उन्हें मिलेंगे।

युवा पीढ़ी के दम पर भारत बनेगा विश्व गुरु

सीएम धामी ने कहा कि युवा पीढ़ी के दम पर ही भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है। निदेशक ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं के समाधान के लिए संस्थान की ओर से शोध कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रोफेसर एसएच उपाध्याय, सार्थक पांडे, विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राएं और थिंक इंडिया के प्रतिनिधि शामिल रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।