सीएम धामी ने क्रिकेट में आजमाया हाथ, हरिद्वार में स्टेडियम का उद्घाटन कर लगाए चौके-छक्के, बोले- विकास का महायज्ञ
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया और 1378 लाख रुपये की तीन योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम युवाओं को खेलों में प्रतिभा दिखाने का मौका देगा और उत्तराखंड को खेल प्रतिभाओं की भूमि बनाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
डिजिटल डेस्क, हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 1378 लाख की 3 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट में भी हाथ आजमाया।
मुख्यमंत्री धामी ने लगाए चौके-छक्के
सरल और ओजस्वी व्यवहार की छवि प्रदेशवासियों के बीच बनाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम का लोकार्पण करने के बाद क्रिकेट में भी हाथ आजमाया। उन्होंने रूड़की विधायक आदेश चौहान की पहली बॉल पर छक्का लगाया और उसके बाद दूसरी बॉल पर चौका लगाकर यह साबित कर दिया कि वह राजनीति के मैदान के साथ ही क्रिकेट के मैदान में भी फायर हैं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ , जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहे।
हमारा देश और प्रदेश दोनों युवा
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि आज युवाओं में खेलों के प्रति एक नया विश्वास जागृत होगा और वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही ‘खेल प्रतिभाओं की भूमि’ के नाम से भी पहचाना जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारा देश और प्रदेश दोनों युवा हैं, युवा शक्ति की महत्वाकांक्षाएं भी युवा है। युवाओं के सपनों को पंख देना हमारी पहली प्राथमिकता हैं, हर नीति हमारा हर निर्णय युवाओं को केंद्र में रख कर लिया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।