कोतवाली के बाहर पुलिस के सामने ही भिड़ गए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता, कार्रवाई की मांग
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी को बढ़ता देख पुलिस को बीच-बचाव में आना पड़ा।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 05 May 2020 02:50 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। ज्वालापुर कोतवाली के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी को बढ़ता देख पुलिस को बीच-बचाव में आना पड़ा। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाकर शांत किया।
कुछ दिन पहले ज्वालापुर के अंबेडकरनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बांटे जा रहे राशन में मरा हुआ चूहा निकलने पर हंगामा हुआ था। राशन सड़क पर फेंकने और हाथापाई होने के बाद इस मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद की तहरीर पर दूसरे पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, महापौर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा और कांग्रेस नेता सतीश दुबे मंगलवार को खराब राशन देने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता नरेश शर्मा और पार्षद नेपाल सिंह भी कोतवाली पहुंच गए और राशन फेंकने वालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने सभी को फटकार लगाई।
ये है पूरा मामला दरअसल, ज्वालापुर के आंबेडकर नगर में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव, पार्षद नेपाल सिंह रविवार को राशन बांट रहे थे। इस दौरान एक राशन किट से मरा हुआ चूहा निकल गया, जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। कई लोगों ने राशन को सड़क पर ही फेंक दिया। मामले को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने पार्षद नेपाल सिंह की तहरीर पर दूसरे पक्ष के नवीन, विशाल, जॉनी आदि के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें: राशन किट में निकला मरा चूहा, लोगों ने सड़क पर फेंका राशन Haridwar Newsरात में ही नवीन ने दूसरे पक्ष के सुमित भार्गव, नेपाल सिंह, संजय सिंह, निशा पुंडीर, बंटी आदि के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने इस पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद रात में महापौर के पति अशोक शर्मा, पार्षद अनुज सिंह, कांग्रेस महासचिव सतीश कुमार ने ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव से मुलाकात की। उन्होंने दूसरे पक्ष पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: Lockdown 3 में उत्तराखंड को कल से मिलेंगी कई तरह की छूट, जानिए किस जोन को क्या रियायत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।