Move to Jagran APP

रुड़की में छिपकर रह रहे आठ जमाती आइसोलेट, 40 दिन की जमात के बाद लौटे थे गांव

रुड़की में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने आठ जमातियों को पकड़ा है। ये सभी देहरादून के सहसपुर से 40 दिन की जमात के बाद लौटे थे।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 30 Apr 2020 04:14 PM (IST)
Hero Image
रुड़की में छिपकर रह रहे आठ जमाती आइसोलेट, 40 दिन की जमात के बाद लौटे थे गांव
रुड़की, जेएनएन। हरिद्वार जिले के रुड़की में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने आठ जमातियों को पकड़ा है। ये सभी देहरादून और सहसपुर से 40 दिन की जमात के बाद लौटे थे। फिलहाल, सभी जमातियों को क्वाड्रा में आइसोलेट किया गया है। 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक प्रदेशभर में 56 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें आधे से ज्यादा जमाती भी शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार से हैं।

हरिद्वार में अबतक सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें से पांच लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार भी पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। अबतक कई कॉलोनियों को सील भी किया जा चुका है। 

गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रुड़की के मरगूब पुर गांव में आठ जमाती छिपकर रह रहे हैं। इससे हड़कंप मच गया। गांव पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आठ जमातियों को पकड़ा है। इन जमातियों को क्वाड्रा मेडिकल कालेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Coronavirus उत्तराखंड के लिए राहतभरी खबर, एक प्रतिशत से नीचे पहुंची कोरोना संक्रमण की दर

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. दिलीरमन ने बताया कि जिन आठ जमातियों को पकड़ा गया है। यह जमाती 28 मार्च को  देहरादून के सहसपुर से अपने गांव वापस आए थे। यह लोग 40 दिन की जमात के लिए सहसपुर गए थे। लौटकर आने के बाद इन लोगों ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं दी। इन सभी आठ जमातियों को आइसोलेट किया गया है। इनके सैंपल लेकर जांच को भेजा जाएगा। बहादराबाद थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि मरगूबपुर गांव से मिले आठ जमाती दिल्ली मरकज के नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: पॉजिटिव महिला के बच्चों समेत आठ आइसोलेट, ग्रामीणों को क्वारंटाइन खत्म होने का इंतजार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।