Uttarakhand Lockdown: प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों को पहुंचा रहे हैं मदद
लॉकडाउन में जहां कई ऐसे लोग हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी मददगार हैं जो जरूरतमंदों के लिए देवदूत बनकर लगातार आगे आ रहे हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2020 01:46 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जहां कई ऐसे लोग हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे वहीं, दूसरी तरफ ऐसे भी मददगार हैं, जो जरूरतमंदों के लिए देवदूत बनकर लगातार आगे आ रहे हैं। रविवार को भी जिले में कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन की मदद से लोगों को भोजन सामग्री वितरित की।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन की ओर से जोगिया मंडी, भगत सिंह चौक के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। संयोजक संदीप अरोड़ा, कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन राजवंश, गौरव अग्रवाल आदि सहयोग कर रहे हैं। उत्तरांचल पंजाबी महासभा, संकल्प प्रकाश,बीईंग भगीरथ, श्री राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम, श्री निरंजनी अखाड़ा की ओर से भी रोजना जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। वॉर्ड पांच महादेव नगर में 18 दिन से निरंतर गरीब, असहाय, मजदूरों के लिए निरंतर भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
श्री राम नाम विश्व बैंक समिति की ओर दाल चावल के 800 पैकेट वितरित किए गए। संकल्प वेलफेयर सोसायटी की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। काशीपुरा, जोगियामंडी के कुछ परिवारों को राशन दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने ज्वालापुर और टिबड़ी में भोजन बांटा। गोल गुरुद्वारा युवा संगठन की ओर से पार्षद अनुज सिंह के नेतृत्व में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन परिसर में भोजन वितरित किया गया। सेवा समिति की ओर से खाने के एक हजार पैकेट बांटे गये।
पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया
पार्षद अनिरुद्ध भाटी और श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के पदाधिकारियों की ओर से वार्ड तीन के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। क्षेत्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के संयुक्त महामंत्री श्यामसुंदर शर्मा, पूर्व सभासद डॉ प्रेमप्रकाश सतलेवाल आदि मौजूद रहे।श्रीमहंत रविंद्र पुरी देंगे 51 लाखसिद्धपीठ मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत, श्रीमहंत रविंद्र पुरी कोरोना संकट से निपटने को राज्य सरकार की सहायता को सीएम सहायता कोष में 51 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि यह धनराशि सोमवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से सीएम सहायता कोष में दान दी जाएगी।
आम लोग भी मदद को आगे लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों की सहायता करने में जुटे हैं। लक्सर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शिवपुरी स्थित राम रसोई में भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों को बांटा जा रहा है। संघ की ओर से नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।संघ से जुड़े आलोक पंवार, अरविंद चौधरी, राजेंद्र नाथ मेहंदीरत्ता, अनुज प्रजापति आदि रोजाना लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा लक्सर निवासी राकेश कुमार, सचिन कुमार, अमर आदि युवा भी रोजाना अपने घर से ही भोजन के पैकेट तैयारकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। नगरपालिका सभासद कुलदीप भी लोगों को भोजन बांट रहे हैं।
जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्रीहरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने गाजीवाली के नंदविहार कॉलोनी में खाद्य सामग्री बांटी। इसके अलावा मास्क और सैनिटाइजर के साथ पांच सौ रुपये घर खर्चे के लिए दिए। इस दौरान विधायक ने लाइफ मिशन के कार्यों की सराहना की। लाइफ मिशन के प्रबंधक नट्टू काका ने कहा कि पीएम मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में लाइफ मिशन संस्था की तारीफ कर चुके हैं। साथ ही 25 लाख रुपये की सहायता भी दी थी, जिसे संस्था ने पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया है। इस अवसर पर कुलदीप चौधरी, अमित पाल, संतोष शर्मा, पवन पंत, विजय कश्यप, सुरेश काला, विपिन तोमर आदि उपस्थित रहे।
श्रीमहंत ने दिए 51 हजार तो चौहान ने एक लाखकनखल स्थित वाल्मीकि आश्रम के श्रीमहंत मानदास महाराज ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पीएम केयर फंड के लिए 51 हजार रुपये का चेक दिया। मदन कौशिक ने आभार जताते हुए कहा कि धर्मनगरी की सामाजिक संस्थाओं को कोरोना आपदा से निपटने के लिए आगे आना चाहिए। श्रीमहंत मानदास महाराज ने कहा कि कोरोना पूरी मानवता के लिए संकट बन रहा है। जिससे संस्था हर संभव अपना सहयोग करेगी।
उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्ति और संस्था को कोरोना आपदा में मदद कर सरकार को आर्थिक मजबूत करना चाहिए। जिससे सरकार कोरोना से लड़ रही जंग को जीतकर राष्ट्र को बचा सके। उधर भाजपा कार्यकर्ता और किसान ऋषिपाल चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर एक लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी सी रविशंकर को दिया।यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: बड़ी संख्या में मदद को उठे हाथ, कहीं भरा भूखों का पेट, तो कहीं बांटा राशन
गांव हबीबपुर कुड़ी (रायसी) लक्सर निवासी ऋषिपाल चौहान उत्तर प्रदेश पुलिस से मेरठ से डीएसपी पद से रिटायर होने के बाद किसान के रूप में खेतीबाड़ी कर रहे हैं। उन्होंने यह चेक भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान और विधायक सुरेश राठौर के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा। डीएम ने राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरित ऋषिपाल को धन्यवाद दिया और आभार जताया। यह भी पढ़ें: Uttarakhand lockdown: लॉकडाउन के दौरान घर में रहें सुरक्षित रहें, जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही मदद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।