Move to Jagran APP

गंगनहर में कूदा मुजफ्फरनगर का युगल, एक दिन बाद थी युवती की शादी

मुजफ्फरनगर के एक युगल ने गंगनहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और एक दिन बाद युवती की शादी थी।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 12 Dec 2018 07:31 PM (IST)
Hero Image
गंगनहर में कूदा मुजफ्फरनगर का युगल, एक दिन बाद थी युवती की शादी
मंगलौर, जेएनएन। मुजफ्फरनगर के एक युगल ने गंगनहर के पुराने पुल से छलांग लगा दी। युवती की एक दिन बाद बरात आनी थी। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने युगल की काफी देर तक गंगनहर में तलाश किया, लेकिन कोर्इ सुराग नहीं लग पाया।

मंगलौर कस्बे में मुजफ्फरनगर रोड पर गंगनहर का पुराना पुल है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार युगल वहां पहुंचा। बाइक को पुल के पास खड़ी कर युगल एक दूसरे का हाथ पकड़कर गंगनहर में कूद गए। यहां से थोड़ी दूरी पर स्थित मवेशी चरा रहे कुछ ग्रामीणों ने उन दोनों को कूदते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचा दिया। 

आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक दोनों ही लापता हो चुके थे। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से काफी देर तक गंगनहर में कूदने वाले युगल की तलाश कराई लेकिन पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मौके से बाइक बरामद की। जिसपर सहारनपुर उप्र की नंबर प्लेट लगी है। 

पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर पता किया तो यह बाइक सहारनपुर के रवि की निकली। जांच पड़ताल में पता चला कि यह बाइक शुभम (21 वर्ष) पुत्र जयकुमार निवासी कुतबुपर छपार जिला मुजफ्फरनगर को बेची गई थी। पुलिस ने हादसे की सूचना शुभम के परिजनों को दी। परिजन मंगलौर पहुंच गए। 

इसी बीच छपार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के परिजनों ने शुभम के परिजनों से संपर्क कर अपनी बेटी के बारे में पूछा। शुभम का छपार क्षेत्र के गांव की निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा थे। शुभम के परिजनों ने जब पूरी जानकारी दी तो युवती पक्ष के लोग भी मंगलौर पहुंच गए। परिजनों ने शुभम की बाइक की पहचान की। आशंका जताई जा रही है कि शुभम और उसकी प्रेमिका ही गंगनहर में कूदे थे। 

युवती के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उनकी बेटी की बारात आने वाली है। बुधवार को वह सगाई करके लौटे थे। इसी बीच पता चला कि युवती ब्यूटी पार्लर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजन भी मामला प्रेम प्रसंग का मान रहे हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। 

गंगनहर में कूदने वालों का नहीं सुराग

वहीं, सोलानी पार्क से गंगनहर में कूदने वाले युगल को पुलिस अभी तक नहीं तलाश पाई है। हालांकि पुलिस गंगनहर में इन्हें तलाशने के दावे कर रही है। सोमवार को सहारनपुर के युवक जनक कुमार और बुढ़ाना निवासी छात्रा का बैग बरामद हुआ था। दोनों के गंगनहर में कूदने की आशंका थी। पुलिस ने इनकी काफी तलाश की थी लेकिन सुराग नहीं लग पाया था। छात्रा के परिजनों ने भी इस मामले में सहारनपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के दो दिन बाद भी पुलिस इनकी तलाश नहीं कर पाई है। दोनों के गंगनहर में कूदने का अभी तक राज बना है।

यह भी पढ़ें: ओएनजीसी के इंजीनियर ने दून के होटल में की खुदकुशी

यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: मैं बर्बाद हो गया, अब जीना नहीं चाहता लिख पंजाब केे युवक ने लगार्इ फांसी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।