Move to Jagran APP

पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

मंगलौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है। साथ ही उनसे चोरी का सामान बरामद किया है।

By Edited By: Updated: Sun, 17 Feb 2019 06:58 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
मंगलौर, जेएनएन। पुलिस ने गश्त के दौरान तीन आरोपितों को हथियारों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात और रुड़की के हरिद्वार रोड से एक शोरूम से चुराए गए जूते भी बरामद किए हैं। 
मंगलौर पुलिस शनिवार रात गश्त कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि नसीरपुर गंगनहर पुल के पास कुछ लोग संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर कस्बा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। इसके बाद टीम ने उनकी तलाशी ली तो आरोपितों के पास से दो चाकू और एक तमंचा बरामद किया है।
पुछताछ में आरोपितों ने अपना नाम आजाद, नसीम और इकराम निवासी ग्राम टान्डा भन्हेडा कोतवाली मंगलौर बताया। आरोपितों ने बताया कि छह दिसंबर 2018 को उन्होंने आकाशदीप कॉलोनी के एक मकान में चोरी की थी। साथ ही, रुड़की कोतवाली के हरिद्वार रोड पर 27 जनवरी की रात को हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक जूते के शोरूम से जूते चोरी करने की बात कबूली। 
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात, तीन जोड़ी जूते के अलावा कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। बाद में, सिविल लाइंस कोतवाली के दारोगा बीएस चौहान ने भी मंगलौर कोतवाली पहुंचकर आरोपितों से पूछताछ की। 
पकड़े गए आरोपित हैं बेहद शातिर 
मंगलौर पुलिस की पकड़ में आए ग्राम टान्डा भन्हेडा निवासी तीन चोरों में से आजाद एक शातिर चोर है। पुलिस की मानें तो आजाद ने रानीपुर, बहादराबाद, गंगनहर, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश के थाना पुरकाजी क्षेत्र में भी कई बार चोरी की है। वह कई बार चोरी की घटनाओं में जेल भी जा चुका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आजाद का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।