Move to Jagran APP

बैंक में रुपये जमा कराने गई महिला का पर्स छीनकर फरार हुए बदमाश

रामनगर बैंक में रुपये जमा कराने आई महिला से दिनदहाड़े बैंक के बाहर ही दो बदमाशों ने लूट की। बदमाश महिला से रुपयों भरा पर्स छीनकर फरार हो गए।

By Edited By: Updated: Fri, 20 Dec 2019 11:04 AM (IST)
Hero Image
बैंक में रुपये जमा कराने गई महिला का पर्स छीनकर फरार हुए बदमाश
रुड़की, जेएनएन। रामनगर बैंक में रुपये जमा कराने गई महिला से दिनदहाड़े बैंक के बाहर ही दो बदमाशों ने लूट की। बदमाश महिला से रुपयों भरा पर्स छीनकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। 

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी सरिता का रामनगर स्थित सेंट्रल बैंक में खाता है। महिला सात हजार रुपये बैंक में जमा कराने पहुंची  थी। महिला ने पर्स में पैसे रखे थे। जैसे ही महिला बैंक के बाहर पहुंची तो पीछे से दो बदमाश पहुंच गए। 

इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती, बदमाशों ने महिला का पर्स छीन लिया। महिला ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश उसे धक्का देकर उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। एकाएक हुई घटना से महिला भी हतप्रभ रह गई। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग और दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए।

 

यह भी पढ़ें: सरस्वती विहार सराफा लूटकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी दून पुलिस Dehradun News

इन लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाश पैदल ही लोगों को चकमा देकर वहां से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना से शहर में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। पुलिस अब बैंक के आसपास प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी।

यह भी पढ़ें: आरआइ के घर डकैती मामले में डीवीआर बरामदगी को आशारोड़ी जंगल में की कांबिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।