Move to Jagran APP

योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर बवाल, दलित संगठनों ने उनके खिलाफ दी तहरीर

योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों ने पुलिस में तहरीर दी है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 09:24 AM (IST)
Hero Image
योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर बवाल, दलित संगठनों ने उनके खिलाफ दी तहरीर
हरिद्वार, जेएनएन। योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति से जुड़े लोग ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि बाबा रामदेव ने डॉ. भीमराव आंबेडकर व दलित विद्वान स्वामी पेरियार को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। राहुल गांधी एक्शन फोर्स व दलित संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ज्वालापुर कोतावली में एसएसआइ विकास भारद्वाज को तहरीर देते हुए राहुल गांधी एक्शन फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राठौर ने आरोप लगाया कि अपने हक के लिए व उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज उठाने वालों को बाबा रामदेव वैचारिक आतंकवादी बताते हैं। दलित विद्वान पेरियार को जूतों से पीटने की बात करते हैं। उन्होंने बाबा रामदेव के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। 

इंजीनियर रवि बहादुर व दिग्विजय ङ्क्षसह यादव ने कहा कि दलित समाज के प्रति बाबा रामदेव की अपमानजनक भाषा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पूर्व भी बाबा रामदेव राहुल गांधी के दलितों के घर जाने को लेकर अपमानजक टिप्पणी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बातों में उलझाकर टप्पेबाजों ने मेडिकल स्टोर कर्मी की जेब से निकाले 60 हजार रुपये

तीर्थपाल रवि व संदीप गौड़ ने कहा कि अपमानजनक टिप्पणी कर बाबा रामदेव पूरे संत समाज की छवि को भी धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने दलित समाज से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ देश भर में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आर्यन राठौर, वीर प्रताप चौहान, राशिद सलमानी, रोशनलाल, अरुण कुमार, राहुल ठाकुर, गौरव ङ्क्षसह, शुभम, सत्यवीर चौधरी, सुमित भाटिया आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: आरटीओ का मुख्य सहायक और दो दलाल गिरफ्तार, इस खबर में पढ़िए क्या है पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।