Move to Jagran APP

Roorkee Crime News: कारोबारी के लापता बेटे का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद, शव फूलने से स्वजन नहीं कर सके पहचान

Roorkee Crime News उत्तराखंड के रुड़की में कारोबारी के लापता बेटे का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने बुधवार की देर शाम मोहम्मदपुर झाल से शव बरामद किया। बता दें कि कारोबारी का बेटा छात्र है। वह अपनी ब्रेजा कार से निकला लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस को अंत में उसकी लाश बरामद हुई। फिलहाल पुलिस उसी के दो दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

By Krishna kumar sharmaEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 27 Jul 2023 04:00 PM (IST)
Hero Image
कारोबारी के लापता बेटे का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद
रुड़की, जागरण संवाददाता। रुड़की में लापता कारोबारी के बेटे का शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। कारोबारी के लापता बेटे का शव मोहम्मदपुर झाल से पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की जेब से कार की चाबी भी बरामद हुई है। इसके अलावा इयरफोन का चार्जर भी जेब से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी आरएस चौहान ट्रांसपोर्ट कारोबारी है। उनका बेटा हिमांशु चौहान कोर कॉलेज में बीबीए का छात्र था। 23 जुलाई की शाम करीब तीन बजे वह ब्रेजा कार लेकर घर से निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो स्वजन ने फोन किया लेकिन नंबर बंद मिला। इसके बाद उसकी तलाश की गई। छात्र की कार शाम करीब साढ़े सात बजे सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे से बरामद हुई थी।

दो दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू की थी। पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने मोटर बोट के जरिये छात्र की गंगनहर में तलाश कराई थी। बुधवार की देर शाम मोहम्मदपुर झाल से पुलिस ने शव बरामद किया।

शव फूलने की वजह से नहीं पहचान सके परिजन

पानी में शव फूलने की वजह से एक बार स्वजन पहचान नहीं कर सके। मृतक की बहन ने उसके गले में पड़े रुद्वाक्ष से उसे पहचान लिया। छात्र की जेब से गाड़ी की चाबी भी बरामद हुई है। इसके अलावा ईयरफोन का चार्जर भी पुलिस को जेब से मिला है। पुलिस इस मामले में उसके दोस्तों से अभी भी पूछताछ कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।