रुड़की को हराकर देहरादून बना क्रिकेट का विजेता
उत्तराखंड राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरादून बी ने रुड़की ए को हराकर फाइनल जीत लिया।
रुड़की, [जेएनएन]: उत्तराखंड राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरादून बी विजेता बनी। इस दौरान उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह ने टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इससे पूर्व रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
फाइनल मैच में देहरादून बी और रुड़की टीम ए के बीच खेला गया। टॉस जीतकर देहरादून बी ने पहले खेलने का निर्णय लिया। पहले चार ओवर में टीम ने तेजी से रन बनाए। देहरादून की टीम ने 25 ओवर में 151 रन बनाए।
इसके बाद रुड़की टीम ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी शुरू की। देहरादून की सधी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के चलते पूरी टीम 99 रन ही बना सकी। तारिक अनवर टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने सबसे अधिक 218 रन और चार विकेट लिए। बेस्ट बॉलर का खिताब देहरादून बी टीम के राजेश रावत को दिया गया।
इस मौके पर न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने खिलाड़ियं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सौहार्द कायम होता है। खेल भावना के साथ ही खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर सीजेएम आशुतोष मिश्रा, जेएम द्वितीय अनूप सिंह, विधायक प्रदीप बत्रा, बार कॉन्सिल के पूर्व अध्यक्ष सुखपाल सिंह, अमरपाल सिंह, राजपाल सिंह, बार के अध्यक्ष विपुल वालिया, सचिव अनित चौधरी, संजीव कौशल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने राइजिंग स्टार को हराया
यह भी पढ़ें: हरीश कोरंगा ने पांच हजार मीटर दौड़ में जीता सोना, मिलेगी प्रोन्नति
यह भी पढ़ें: देहरा इलेवन, गढ़वाल ब्वॉयज और सिटी यंग्स ने जीते फुटबाल मैच