पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, तीन बाइकें बरामद
पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर वाहनों चोरों को धर दबोचा है। साथ ही उनके पास से तीन बाइकें बरामद की हैं।
By Edited By: Updated: Fri, 08 Mar 2019 07:13 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। यातायात नियमों के अनुपालन को जारी वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को तीन मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कई और बाइक भी चोरी करने की बात कबूल की है। बरामद बाइकों को लेकर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने पहले मुकदमा भी दर्ज किया है।
दरअसल, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि गुरुवार रात को वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तोमर और एसआइ संजीव ममगाईं पुलिस टीम के साथ सलेमपुर के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आते नजर आए, लेकिन चेकिंग को देखकर उन्होंने बाइक वापस मोड़ ली। संदेह होने पर पुलिस टीम ने दोनों का पीछा किया और कुछ दूर जाकर उन्हें रोक लिया।
उनसे बाइक के कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाए। यही नहीं वो दोनों पुलिस के अन्य सवालों के भी जवाब नहीं दे पाए। इसपर पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अभिषेक निवासी छापुर थाना भगवानपुर और मोहन उर्फ अंकित निवासी झबरेड़ी खुर्द थाना-झबरेड़ा बताया। पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध दोनो युवकों ने कुल तीन बाइकों की चोरी की घटना को स्वीकार किया। उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों बाइकों को बरामद कर दिया।
गिरफ्तार दोनो युवकों में मोहन उर्फ अंकित आपराधिक मामले में जेल भी जा चुका हैं। वह दिसंबर 2018 में जमानत पर रिहा होकर आया है। इस घटना के अनावरण में पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल आशुतोष तिवारी, कपिल कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।
किराये के कमरे में छुपाते थे चोरी की बाइक
गंगनहर पुलिस टीम ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ जिन दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है वे पेशेवर हैं। पुलिस टीम के सामने दोनों ने स्वीकार किया कि जो बाइक उनसे बरामद हुई है, वह उन्होंने चार फरवरी को जेल के सामने स्थित बंधन बैंक के पास से चोरी की थी।
इसके अलावा पांच मार्च को संजय गांधी कॉलोनी और छह मार्च को संस्कृति मिष्ठान गणेशपुर के सामने से चोरी की। चोरी की इन मोटरसाइकिलों को छुपाने के लिए दोनो किराये के कमरे का उपयोग करते थे। इन तीनों बाइको की चोरी के बाद उसे उन्होंने मोहन उर्फ अंकित के सुभाष नगर स्थित किराये के कमरे में खड़ी किया था। पुलिस टीम ने कमरे पर खड़ी दोनों चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।