Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चार्ज संभालते ही एक्शन में आए IAS कर्मेंद्र सिंह, धड़ाधड़ कई विभागों में मारे छापे; अधिकारियों की रोकी सैलरी

Haridwar Latest News उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में नवागंतुक जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए उनकी अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 09 Sep 2024 01:57 PM (IST)
Hero Image
डीएम का छापा गायब मिले मुख्य शिक्षधिकारी सहित कई कर्मचारी, वेतन रोकने के आदेश

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। नवागंतुक जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने 10 बजकर 15 मिनट से मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय बेसिक तथा माध्यमिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वैद्य, प्रधान सहायक दीपक सैनी, ड्राइवर मनवर सिंह नेगी तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेसिक/माध्यमिक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश मैथानी अनुपस्थित पाए गए।

जबकि 10:25 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव उप्रेती अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों एवम फरयादियों की पूरी शालीनता से समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए उनकी अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर, इसी माह होगी 4400 पदों पर भर्ती

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की धामी सरकार की नई पहल, होम स्टे के लिए 60 हजार रुपये प्रति कमरे का देगी अनुदान