Move to Jagran APP

पंजाब में Kisan Andolan से उत्‍तराखंड में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, यात्री परेशान; ये ट्रेन हुई कैंसिल

Punjab Kisan Andolan आंदोलन के चलते मंगलवार को रुड़की लक्सर हरिद्वार रूट की पांच ट्रेन हरिद्वार से ऊना मेमू स्पेशल श्रीगंगानगर से ऋषिकेश व ऋषिकेश से श्रीगंगा नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और अमृतसर से हरिद्वार व हरिद्वार से अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त करनी पड़ी। अमृतसर से कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को भी लुधियाना में काफी देर खड़ी करने के बाद रूट बदलकर वहीं से पुरानी दिल्ली रवाना किया गया।

By Anoop kumar singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 24 Apr 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
Punjab Kisan Andolan: आंदोलन के कारण ट्रेनें लगातार बाधित हो रही हैं
संवाद सूत्र,लक्सर: Punjab Kisan Andolan: पंजाब में किसान आंदोलन के कारण ट्रेनें लगातार बाधित हो रही हैं तथा यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन के चलते मंगलवार को भी रेल यातायात बाधित हुआ।

इसके चलते रुड़की, लक्सर, हरिद्वार रूट की पांच ट्रेन, हरिद्वार से ऊना मेमू स्पेशल, श्रीगंगानगर से ऋषिकेश व ऋषिकेश से श्रीगंगा नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और अमृतसर से हरिद्वार व हरिद्वार से अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त करनी पड़ी।

इनके अलावा नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली से अमृतसर, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और पुरैना कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला स्टेशन पर घंटो रोकना पड़ा।

बाद में तीनों गाड़ियों को अंबाला से रूट डाइवर्ट कर साहनेवाल (पंजाब) भेजा गया। इनके अलावा अमृतसर से कटिहार, आम्रपाली एक्सप्रेस को भी लुधियाना में काफी देर खड़ी करने के बाद रूट बदलकर वहीं से पुरानी दिल्ली रवाना किया गया।

ये ट्रेन भी हुईं कैंसिल

पुरानी दिल्ली से पठानकोट और पठानकोट से पुरानी दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नागल डैम से अमृतसर, अमृतसर एक्सप्रेस तथा अमृतसर से नागल डैम, नागल डैम एक्सप्रेस, अमृतसर से नई दिल्ली और चंडीगढ़ से अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से अमृतसर शान ए पंजाब एक्सप्रेस, अंबाला से लुधियाना व लुधियाना से अंबाला, नागल डैम से अंबाला व अंबाला से नागल डैम मेमू स्पेशल, जालंधर से अंबाला डेमू स्पेशल और जाखल से लुधियाना, लुधियाना से हिसार, हिसार से लुधियाना, चुरु से लुधियाना, लुधियाना से चुरु, भटिंडा से अंबाला, अंबाला से भटिंडा पैसेंजर।

ये ट्रेन हुईं लेट

  • फिरोजपुर कैंट से धनबाद, गंगा सतलुज एक्सप्रेस - 9 घंटे
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस - 8 घंटे
  • आगरा से होशियारपुर, होशियारपुर एक्सप्रेस - 7 घंटे
  • अमृतसर से नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस - 5 घंटे
  • जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस - 4 घंटे
  • अमृतसर से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस - 3 घंटे
  • अमृतसर से पुरैना कोर्ट, जनसेवा एक्सप्रेस - 2 घंटे
  • डॉ. आंबेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, मालवा सुपरफास्ट - 2 घंटे
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से अमृतसर, अमृतसर एक्सप्रेस - 2 घंटे कामाख्या से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, वीकली स्पेशल - 2 घंटे
  • धनबाद से फिरोजपुर कैंट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस - 2 घंटे
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंट एक्सप्रेस - 2 घंटे
  • कटिहार से अमृतसर, आम्रपाली एक्सप्रेस - 2 घंटे
  • अजमेर से अमृतसर, अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस - 2 घंटे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।