एसपी देहात स्वप्न किशोर की फर्जी फेसबुक आइडी बनाई, ठगी की कोशिश
एसपी देहात स्वप्न किशोर की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले की पुष्टि खुद एसपी देहात ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर की है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 26 Aug 2020 03:04 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। एसपी देहात स्वप्न किशोर की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले की पुष्टि खुद एसपी देहात ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी को सावधान करने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने की भी जानकारी दी है। आपको बता दें कि इनदिनों एसपी देहात आइसोलेट हैं।
सोशल मीडिया के जरिए ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसबार ठगों ने हरिद्वार के एसपी देहात स्वप्न किशोर की फर्जी फेसबुक आइडी तैयार कर ली। फेसबुक पर हरिद्वार के कुछ यूजर्स के मैसेंजर में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह की फर्जी आइडी से मैसेज आए हैं। इसमें परेशानी का हवाला देते हुए उनसे पैसे मांगे गए हैं। हालांकि, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि किसी ने ठगों के झांसे में आकर खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं या नहीं। अलबत्ता एसपी देहात की फर्जी आइडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: यूपीसीएल में तैनात लिपिक ने किया 10 लाख का गबन, मुकदमा दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।