Move to Jagran APP

नकली दवा बनाने वाले दो फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, ये दवा कर रहे थे तैयार

माधोपुर गांव में जिस वीआर फार्मा दवा कंपनी पर शनिवार रात को औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने छापा मारा था। मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 23 Aug 2020 10:12 PM (IST)
Hero Image
नकली दवा बनाने वाले दो फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, ये दवा कर रहे थे तैयार
रुड़की(हरिद्वार), जेएनएन। रुड़की के सालियर में पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत की नकली दवाओं के साथ दो फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4.68 लाख रुपये भी बरामद किए गए। इन फैक्ट्रियों में कई प्रतिष्ठित कंपनियों की नकली दवा बनाई जा रही थी। जांच में सामने आया है कि करीब दो साल से यह धंधा चल रहा था।

रविवार को सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि सालियर गांव में माधोपुर रोड स्थित वीआर फार्मा कंपनी में नकली दवा तैयार की जा रही हैं। इनमें वे दवा शामिल हैं जो हिमाचल, सिक्किम समेत कई राज्यों में स्थित कंपनियों में तैयार की जाती हैं। औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा और पुलिस टीम को इन फैक्ट्रियों में मौके से अलग-अलग कंपनियों के नाम से बनाई गई 10 प्रकार की नकली दवाइयां मिलीं। 

इनकी पैकिंग हूबहू असली दवा की तरह थी। एसपी देहात ने बताया कि फैक्ट्री संचालक प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम इकडी, कोतवाली सरधना, जिला मेरठ हाल निवासी आर्य विहार कॉलोनी रुड़की तथा उसके सहयोगी कपिल त्यागी निवासी ग्राम इकडी, कोतवाली सरधना मेरठ हाल निवासी ग्राम करौंदी मेरठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास प्रतिष्ठित कंपनी की दवा बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था। फैक्ट्री में उत्पादन, पैकिंग, फाइलिंग आदि कार्य से संबंधित मशीनें मिलीं, ये सभी सील कर दी गई हैं। 

एसपी ने बताया कि आरोपित बाहर से नकली माल मंगवाकर दवा तैयार कर रहे थे। इसमें चॉक, खड़िया, हल्दी पाउडर आदि का इस्तेमाल करके ये दवाएं तैयार की जा रही थी। मौके से कई बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाओं के नाम लिखे खाली रेपर भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री संचालक कपिल त्यागी और प्रवीण त्यागी के खिलाफ नकली दवा बनाने और नागरिकों की जान जोखिम में डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी अन्य शहर में भी वह यह धंधा संचालित कर रहे हैं या कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: NHM Drug Scam: सरकार ने एनएचएम घोटाले की जांच विजिलेंस को सौंपी, जानिए पूरा मामला

ये नकली दवा कर रहे थे तैयार

  • विभिन्न प्रकार की एंटीबॉयोटिक, वायरल फीवर की दवा, थ्रोट इन्फेक्शन की
  • दवा, किडनी इन्फेक्शन की दवा, ब्लड प्रेशर की दवा, सर्दी जुकाम की दवा, घाव को सुखाने दवा  
यह भी पढ़ें: Rice Scam In Uttarakhand: 220 करोड़ लेन-देन के साक्ष्य नहीं दिए तो कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।