Move to Jagran APP

लक्सर में खनन माफियाओं ने खोद डाली ग्राम समाज की सरकारी जमीन, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में खनन माफियाओं ने अवैध तरीके से ग्राम समाज की जमीन खोद डाली है। मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ये मुकदमा राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया है। बता दें कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन का कार्य कई दिनों से चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

By Anoop kumar singh Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 09 Nov 2024 06:58 PM (IST)
Hero Image
अज्ञात खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज। (सांकेतिक तस्वीर) जागरण।
संवाद सूत्र, लक्सर। लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं रहा है। धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। अभी खनन माफिया ने जेसीबी मशीन लगाकर ग्राम समाज की भूमि को खोद डाला। इस संबंध में जब शिकायत की गई तो जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

सूत्रों के मुताबिक, भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा और बाण गंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता है। इन इलाकों में गंगा व बाणगंगा के अलावा वन विभाग और निजी नाप की भूमि पर भी अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। शाम ढलते ही यहां जेसीबी गरजने लगती है। इसके बाद सुबह होने तक अवैध खनन को ठिकाने लगा दिया जाता है।

बता दें कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अवैध खनन के चंद वाहनों को पकड़कर अपनी कार्रवाई पूरी कर लेते हैं, लेकिन इसका कोई असर खनन करने वालों पर नहीं नजर आता। जुर्माना भरने के बाद दोबारा अवैध खनन का खेल शुरू हो जाता है।

ग्रामीणों का आरोप- नहीं हो रही कार्रवाई

सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के निहंदपुर गांव के पूर्व प्रधान शमीम अहमद व अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को शिकायत कर बताया था कि खनन माफियाओं ने परेशान कर दिया है। खनन माफिया द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं और वह पूरी तरह मनमानी पर उतारू हैं।

अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं ने जेसीबी लगाकर गंगा क्षेत्र में ग्राम समाज की सरकारी भूमि को खोदकर बड़े-बड़े गड्ढे बना डाले। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक द्वारा अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मारपीट मामले में तीन लोगों पर तीन मुकदमा दर्ज

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुरी गांव निवासी पंकज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों गांव के ही मंगतराम ने उसकी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की। उसने विरोध किया तो आरोपी मंगतराम गांव के ही विष्णु बहादुर व लोकेंद्र के साथ लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुस आए और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आस पास के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: शादी के सात साल बाद पत्‍नी ने चेक किया पति का मोबाइल ताे उड़े होश, अब मांग रही तलाक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।