कलियर में प्रसाद की दुकान में लगी भीषण आग, नौ दुकानों को लिया चपेट में
पिरान कलियर में फव्वारा चौक मार्केट के पास अल सुबह तीन बजे आग लग गई। आग से नौ दुकानें जल गई। जबकि दो दुकानदार झुलसने से बाल-बाल बचे।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 16 Apr 2019 08:23 PM (IST)
कलियर, जेएनएन। विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर में फव्वारा चौक मार्केट के पास अल सुबह तीन बजे आग लग गई। आग से नौ दुकानें जल गई। जबकि दो दुकानदार झुलसने से बाल-बाल बचे। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से करीब 70 हजार की नकदी और 50 लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया है। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।
कलियर के फव्वारा चौक पर प्रसाद से जेकर ज्वैलरी, खिलौनों और पेंटिंग आदि की दुकानें हैं। अधिकांश दुकानदार तो रात को दुकान बंद कर घर चले गए, जबकि दो दुकानदार साउद और रहमान अपनी दुकान में सोए हुए थे। मंगलवार की अल सुबह तीन बजे अचानक सलीम की प्रसाद की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद आग तेजी से आसपास की दुकानों में भी फैलनी शुरू हो गई। इससे दरगाह क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। आग जैसे ही साउद और रहमान की दुकान में पहुंची तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दोनों दुकानदारों को बाहर निकाला। तब तक आग ने नौ दुकानों को चपेट में ले लिया और सारा सामान जल हो गया।
करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड और दुकानदारों ने आग पर काबू पाया। एसओ कलियर अजय सिंह ने बताया कि आग से साउद की ज्वैलरी, सावेज की खिलौने, खालिद साबरी ज्वैलरी, आदिल खिलौने, आरिफ धार्मिक पेंटिंग, फारूख ज्वैलरी, रमजान अली चश्मा घड़ी, दानिश खिलौने की दुकान जल गई है। साउद और रमजान की दुकान के गल्ले के 70 हजार रुपये भी जल गए।
आग लगने की सूचना मिलने पर तहसीलदार मंजीत सिंह गिल ने टीम को भेजकर रिपोर्ट मांगी है। हल्का लेखपाल ब्रिजेश त्यागी ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट बनाई जा रही है। अग्निशमन अधिकारी अनिल त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आग शॉट सर्किट की वजह से लगने की आशंका है।देर से पहुंची दमकल की गाड़ी
दरगाह की जिस मार्केट में आग लगी है, वह ऐसा स्थान है जहां पर दमकल की गाड़ी को पहुंचने में ही काफी देर लगी। यह स्थान बेहद भीड़भाड़ वाला है। दोनों ओर दुकानों के आगे दुकानदारों ने धूप, बारिश से बचने के लिए तिरपाल आदि टांगे हुए हैं। जिसकी वजह से गाड़ी नहीं पहुंच पाई। इसके बाद काफी दूर गाड़ी खड़ी करने के बाद पाइप बिछाया गया, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अनिल त्यागी ने बताया कि रास्ते में अवरोधक होने की वजह से गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच पाई। बताते चलें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से भी इस संबंध में कई बार चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।यह भी पढ़ें: रजाई गद्दों में लगी आग का विकराल रूप, दस दुकानों को लिया चपेट में
यह भी पढ़ें: पंजाब एंड सिंध बैंक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबूयह भी पढ़ें: फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, एक के बाद एक कर फटे तीन सिलेंडर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।