Move to Jagran APP

रुड़की में एक नर्सिंग होम के चार और कर्मी मिले कोरोना संक्रमित, पांच महिलाएं भी पॉजिटिव

रुड़की में एक नर्सिंग होम में काम करने वाले चार और स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक कर्मी में रविवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई थी।

By Edited By: Updated: Mon, 20 Jul 2020 08:18 PM (IST)
रुड़की में एक नर्सिंग होम के चार और कर्मी मिले कोरोना संक्रमित, पांच महिलाएं भी पॉजिटिव
रुड़की, जेएनएन। बाल रोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम में काम करने वाले चार और स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक कर्मी में रविवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई थी। नर्सिंग होम से पांच कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद भी नर्सिंग होम अभी तक पाबंद नहीं हुआ है। हालांकि, संक्रमित आए कर्मियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनके घरों की गलियों को भी सील कर दिया गया है। वहीं, पांच महिलाएं भी कोरोना संक्रमित आई हैं। उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।

रुड़की में स्थित एक बालरोग विशेषज्ञ के एक स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। खाताखेड़ी निवासी इस कर्मी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसकी गली को भी सील करा दिया गया था। इसी नर्सिंगहोम में मेडिकल स्टोर चलाने वाले सत्ती मोहल्ला निवासी युवक सहित चार कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह कर्मी जौरासी, शेखपुरी और भगवानपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन सभी को कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया गया है। हालांकि, पांच कर्मियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद भी अभी नर्सिंग होम को पाबंद नहीं कराया गया है। 
डॉ. दिलीरमन ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को दे दी है। नर्सिंग होम के संक्रमित कर्मी की पत्नी हाल में एक नर्सिंग होम में डिलीवरी हुई है। उनकी भी कोरोना जांच होगी। उधर, पांच और महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो महिलाएं सालियर और तीन महिलाएं आदर्श नगर की रहने वाली हैं। इन पांचों महिलाओं को कोविड केयर सेंटर में ले जाया गया है। आदर्श नगर निवासी जिन तीन महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनके परिवार के एक सदस्य में दो दिन पहले कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
176 लोगों की हुई कोरोना जांच 
सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार को कोरोना की जांच कराए जाने को लेकर लोगों की भारी भीड़ रही है। लोगों को लंबी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। सोमवार को 176 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई। सिविल अस्पताल रुड़की में कोविड-19 की जांच को लेकर बनाए गए फ्लू क्लीनिक में सुबह से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद 88 लोगों की कोविड-19 की रैपीड जांच कराई। जबकि 80 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।